गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indonesia Badminton Masters, Saina Nehwal, PV Sindhu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (18:55 IST)

इंडोनेशिया मास्टर्स : सिंधू और साइना में होगा क्वार्टर फाइनल

इंडोनेशिया मास्टर्स : सिंधू और साइना में होगा क्वार्टर फाइनल - Indonesia Badminton Masters, Saina Nehwal, PV Sindhu
जकार्ता। भारत की दो बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल के बीच इंडोनेशिया मास्टर्स का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना और उसके बाद रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने गुरुवार को अपने-अपने दूसरे दौर के मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।


इस भिड़ंत से यह तो तय हो गया है कि एक भारतीय महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने आसान जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने मलेशिया की गो जिन वेई को मात्र 31 मिनट में 21-12, 21-9 से पीट दिया जबकि साइना ने चीन की चेन जियाओजिन को 37 मिनट में 21-12, 21-18 से धो दिया।

इस बीच पुरुष युगल में सात्विक सेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के लियाओ मिन चुन और सू चिंग हेंग को 32 मिनट में 21-17, 21-16 से हराया। भारत की इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम मुकाबले देखने को मिले हैं।

मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद सिंधू और 12वें नंबर पर मौजूद साइना के बीच अब तक दो करियर मुकाबले हुए हैं। साइना ने 2014 में इंडिया ग्रां प्री में सिंधू को 21-14, 21-17 से हराया था। उस समय साइना नंबर एक और सिंधू नंबर दो थी। सिंधू ने इस हार का बदला तीन साल बाद इंडियन ओपन में जाकर लिया। तब तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने छठी रैंकिंग की साइना को 21-16, 22-20 से पराजित किया।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होता रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी तीसरी बार आमने-सामने होंगी। सिंधू ने 38वीं रैंकिंग की गो जिन वेई के खिलाफ पहला करियर मुकाबला जीता। उन्होंने पहले गेम में शुरुआत से अंत तक बढ़त बनाए रखी और फिर दूसरे गेम में 12-8 के स्कोर के बाद लगातार आठ अंक लेते हुए गेम 21-9 से जीतकर मैच समाप्त कर दिया।

साइना ने 20वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी जियाओजिन के खिलाफ भी पहला करियर मुकाबला जीता। पहला गेम 21-12 से जीतने के बाद साइना ने दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी की कड़ी चुनौती पर 21-18 से काबू पाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष युगल में रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड डेनमार्क की जोड़ी मैड्स कोनरेड पीटरसन और मैड्स पीलर कोल्डिंग के साथ मुकाबला होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियन ओपन : सिलिच तीसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में