बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women's hockey team leaves for Japan
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2019 (17:17 IST)

ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम जापान रवाना

Indian women's hockey team leaves for Japan। ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम जापान रवाना - Indian women's hockey team leaves for Japan
नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच सीरीज फाइनल्स के लिए शनिवार को हिरोशिमा के लिए रवाना हो गई, जहां उसकी नजरें 2020 में होने वाले टोकियो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जगह बनाने पर लगी होंगी।
 
भारतीय टीम कप्तान रानी और उपकप्तान सविता के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में उतरेगी। हिरोशिमा रवाना होने से पहले रानी ने कहा कि हम टूर्नामेंट में काफी आत्मविश्वास के साथ जा रहे हैं। टीम ने हाल ही में स्पेन, मलेशिया और कोरिया गणराज्य का दौरा किया था जिसका अनुभव हमें इस टूर्नामेंट में मदद करेगा।
 
पिछले कुछ समय में हमारे प्रदर्शन में सुधार हुआ है और टीम में कई खिलाड़ी एकसाथ कई दिनों से खेल रहीं है, जाहिर है उसका फायदा टीम को मिलेगा।
 
इस टूर्नामेंट में भारत पोलैंड, उरुग्वे और फिजी के साथ पूल 'ए' में शामिल है जबकि पूल 'बी' में जापान, चिली, रूस और मैक्सिको शामिल हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जून को उरुग्वे के साथ खेलकर शुरू करेगा। टोकियो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जगह बनाने के भारत को फाइनल में जगह बनानी होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी भारत की रणनीतिक परीक्षा