शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Women's Hockey Team, India-England Hockey Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (15:53 IST)

विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना होगा मेजबान इंग्लैंड से

विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना होगा मेजबान इंग्लैंड से - Indian Women's Hockey Team, India-England Hockey Match
लंदन। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला हॉकी विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को ओलंपिक चैंपियन मेजबान लंदन से खेलेगी। भारतीय कप्तान रानी ने कहा, दबाव हम पर नहीं, इंग्लैंड पर होगा। उन्होंने कहा, उन्हें अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन हमें भी खचाखचभरे मैदानों में खेलने की आदत है।


भारत पूल बी में 26 जुलाई को आयरलैंड से और 29 जुलाई को दुनिया की सातवें नंबर की टीम अमेरिका से खेलेगा। भारतीय कप्तान रानी ने कहा, दबाव हम पर नहीं, इंग्लैंड पर होगा। उन्होंने कहा, उन्हें अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन हमें भी खचाखचभरे मैदानों में खेलने की आदत है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप चरण में उसे हराया था।

एफआईएच विश्व कप में भारत आखिरी बार 2010 में अर्जेंटीना में खेला था। रानी ने उसमें सात गोल करके लोकप्रियता हासिल की थी। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, अब फारवर्ड पंक्ति सिर्फ रानी पर निर्भर नहीं है। हमारे पास वंदना कटारिया जैसे युवा स्ट्राइकर हैं जो टीम के लिए कई बार गोल कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, हमारे पास गुरजीत कौर जैसी ड्रैग फ्लिकर भी हैं जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में से एक है। टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले यहां पहुंच चुकी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से दो अभ्यास मैच भी खेले। रानी ने कहा, हमारे दोनों अभ्यास मैच अच्छे रहे और अब इंग्लैंड के खिलाफ हम उस लय को कायम रखेंगे। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर 
ये भी पढ़ें
हीना सिद्धू एशियाई खेलों की तैयारी में जुटीं, बेसिक्स और तकनीक पर जोर