गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women's hockey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (20:46 IST)

लालरेमसियामी के पिता को जीत की श्रद्धांजलि देने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Lalremasyami। लालरेमसियामी के पिता को जीत की श्रद्धांजलि देने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम - Indian women's hockey
हिरोशिमा। भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में चिली से भिड़ेगी, जहां उसका लक्ष्य जीत हासिल कर ओलंपिक क्वालीफायर का टिकट पाना होगा।
 
इस मुकाबले से पूर्व शुक्रवार की सुबह टीम की युवा फॉरवर्ड लालरेमसियामी को उनके पिता के निधन की खबर मिली और पूरी टीम ने उन्हें ढांढस बंधाया। कप्तान रानी ने कहा कि पूरी टीम इस दु:ख की घड़ी में लालरेमसियामी के साथ खड़ी है और वह इस टूर्नामेंट को जीतकर उनके पिता को श्रद्धांजलि देगी।
 
एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट का टिकट मिलेगा। विश्व रैंकिंग में 9वें नंबर की टीम भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में उरुग्वे को 4-1, पोलैंड को 5-0 और फिजी को 10-0 से हराया था।
 
भारत की सेमीफाइनल की प्रतिद्वंद्वी चिली विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर की टीम है और भारत को उसे हराने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। चिली ने ग्रुप मैचों में मैक्सिको को 7-0 से और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान को 3-1 से हराया था लेकिन आखिरी पूल मैच में उसे रूस से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था। चिली ने क्रॉसओवर मैच में उरुग्वे को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने का अधिकार पाया।
 
आंकड़ों में देखा जाए तो भारतीय टीम ने अब तक 3 मैचों में 19 गोल किए हैं और सिर्फ 1 गोल खाया है जबकि चिली ने 4 मैचों में 17 गोल किए हैं और 6 गोल खाए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं जिनमें भारत ने 3 जीते हैं और 1 ड्रॉ रहा है। भारत की चिली पर आखिरी जीत जुलाई 2017 में वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में 1-0 से रही थी।
 
इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय खिलाड़ी लालरेमसियामी को उस समय गहरा सदमा लगा, जब शुक्रवार की सुबह उनके पिता के निधन की खबर उन्हें मिली। कप्तान रानी ने कहा कि पूरी टीम इस युवा फॉरवर्ड के साथ है और टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
रानी ने कहा कि लालरेमसियामी के लिए यह दु:ख की घड़ी है लेकिन टीम में सभी खिलाड़ी इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं और उन्हें हौसला बंधा रही हैं। लालरेमसियामी के लिए यह बड़ा सदमा है लेकिन हम एक टीम के रूप में उनके साथ खड़े हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य टोकियो ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना है। इस दु:खद खबर ने हमें शनिवार का मैच जीतने और टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रतिबद्ध कर दिया है। अब हमें यह टूर्नामेंट लालरेमसियामी और उनके पिता के लिए जीतना है।
 
भारतीय पुरुष टीम ने हाल ही में भुवनेश्वर में एफआईएच सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीतकर ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला फुटबॉल विश्व कप में चैंपियन अमेरिका प्री क्वार्टर फाइनल में, अब स्पेन से टक्कर