शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Shuttlers swells into the finals assuring 3 more medals at Tokyo Paralympics
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (11:01 IST)

बैडमिंटन में भारत के 3 मेडल हुए पक्के, भगत के साथ सुहास और कृष्णा भी पहुंचे फाइनल

बैडमिंटन में भारत के 3 मेडल हुए पक्के, भगत के साथ सुहास और कृष्णा भी पहुंचे फाइनल - Indian Shuttlers swells into the finals assuring 3 more medals at Tokyo Paralympics
टोक्यो: मौजूदा विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत, सुहास यथिराज और कृष्णा नागर शनिवार को टोक्यो पैरालम्पिक पुरूष एकल बैडमिंटन में अपने अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच गए लेकिन मनोज सरकार को एसएल3 सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और एशियाई चैम्पियन 33 वर्ष के भगत ने एसएल3 क्लास में जापान के दाइसुके फुजीहारा को 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया।
इस साल पैरालम्पिक में पहली बार बैडमिंटन खेला जा रहा है लिहाजा स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंचने वाले भगत पहले भारतीय हो गए । उनका सामना ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा।

एसएल4 क्लास में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21-9, 21-15 से हराया। अब उनका सामना भारत के तरूण ढिल्लों और शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के लुकास माजूर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी क्रिस्टन कूंब्स को हराकर 21-16 और 21-11 से हराकर कृष्णा नागर भी फाइनल में पहुंच गए। अपने विरोधी को पूरे मैच के दौरान उन्होंने कभी भी हावी नहीं होने दिया और नतीजा शुरुआत से ही साफ नजर आ रहा था।
वहीं मनोज को दूसरी वरीयता प्राप्त बेथेल ने 21- 8, 21-10 से हराया। मनोज अब कांस्य पदक के लिये फुजीहारा से खेलेंगे।

इस क्लासीफिकेशन में आधा कोर्ट की इस्तेमाल होता है तो भगत और फुजीहारा ने लंबी रेलियां लगाई । शुरूआत में भगत 2 . 4 से पीछे थे लेकिन ब्रेक तक 11-8 से बढत बना ली। उसके बाद इस लय को कायम रखते हुए लगातार छह अंक के साथ पहला गेम जीता।

दूसरे गेम में उन्होंने विरोधी को कोई मौका ही नहीं दिया।भगत और पलक कोहली मिश्रित युगल एसएल3 . एसयू5 सेमीफाइनल भी खेलेंगे।

मैच के बाद भगत ने कहा ,‘‘ यह शानदार मैच थ । उसने मुझे कुछ अच्छे शॉट्स लगाने के लिये प्रेरित किया । मुझे फाइनल में पहुंचने की खुशी है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है।’’

पांच वर्ष की उम्र में पोलियो के कारण उनका बायां पैर विकृत हो गया था। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण समेत 45 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं । बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में पिछले आठ साल में उन्होंने दो स्वर्ण और एक रजत जीते । 2018 पैरा एशियाई खेलों में उन्होंने एक रजत और एक कांस्य जीता।
ये भी पढ़ें
लंका से हार के बाद द. अफ्रीका ने खोया कप्तान, वनडे सीरीज से बाहर हुए टेम्बा बावुमा