गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian runner Dutee chand won the gold medal
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2019 (16:01 IST)

धाविका दूतीचंद ने रचा इतिहास, 100 मीटर स्पर्धा में जीता स्वर्ण

धाविका दूतीचंद ने रचा इतिहास, 100 मीटर स्पर्धा में जीता स्वर्ण - Indian runner Dutee chand won the gold medal
नई दिल्ली। भारतीय धाविका दूतीचंद ने इटली के नेपल्स में 30वें वर्ल्ड समर यूनिवर्सिटी गेम्स की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गई हैं
 
दूती ने मई में ही अपने समलैंगिक होने की बात को सार्वजनिक किया था, जिसके बाद वे सुर्खियों में रही थीं। भारतीय धाविका ने अपना पदक जीतने के बाद खुशी जताते हुए इसकी तस्वीर और मस्कट के फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'तुम मुझे जितना पीछे खींचोगे, मैं उतनी मजबूती से वापस आऊंगी।'
 
दूती की इस कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रपति ने लिखा कि आपको बधाई दूती यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर रेस में स्वर्ण जीतने पर। यह भारत के लिए इन खेलों में पहला स्वर्ण है और देश के लिए गौरव का क्षण है। अपने प्रयासों को जारी रखिए और ओलंपिक में हम इसी तरह की जीत की अपेक्षा करेंगे।
 
भारतीय धाविका ने 11.32 सेकंड में रेस पूरी की और वे पहले स्थान पर रहीं। उनके नाम 100 मीटर में 11.24 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी दर्ज है। दूती ने लिखा कि कई वर्षों की मेहनत और दुआओं से मैंने एक बार फिर 100 मीटर में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। इस तस्वीर में जर्मनी और स्वीडन की विजेता भी हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
अमेरिका का बड़ा कदम, ईरान समर्थित हिजबुल्ला सांसदों पर लगाए प्रतिबंध