शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian football
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , सोमवार, 13 अक्टूबर 2014 (21:33 IST)

भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल देगा आईएसएल : तेंदुलकर

भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल देगा आईएसएल : तेंदुलकर - Indian football
गुवाहाटी। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इंडियन सुपर लीग की सही शुरूआत हुई है और कल हुई इस ‘शानदार शुरूआत’ से देश में फुटबॉल के चेहरे को बदलने में काफी बढ़ावा मिलेगा।
 
तेंदुलकर आईएसएल फ्रेंचाइजी केरल ब्लास्टर्स एफसी के सह मालिकों में शामिल हैं जिसकी अगुआई इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स कर रहे हैं।
 
अपनी टीम केरल ब्लास्टर्स के समर्थन के लिए यहां मौजूद तेंदुलकर ने कहा, यह (आईएसएल) नई शुरुआत है। कल इसकी शानदार शुरुआत हुई। टीमों ने शानदार भावना दिखाई और दर्शकों का काफी समर्थन मिला। तेंदुलकर ने कहा कि आईएसएल भारतीय फुटबाल का चेहरा बदल देगा।
 
उन्होंने कहा, यह भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ा लम्हा है। यह पहल भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल देगी। इसका हिस्सा बनकर मुझे अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि पूरे देश को इसका समर्थन करना चाहिए। (भाषा)