गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian domestic football, ISL
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (18:50 IST)

एएफसी के प्रस्ताव में I-League की जगह ISL देश की शीर्ष लीग

एएफसी के प्रस्ताव में I-League की जगह ISL देश की शीर्ष लीग - Indian domestic football, ISL
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल की घरेलू संरचना में सुधार के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने जो प्रस्ताव पेश किया है, उसमें आई-लीग की जगह इंडियन सुपर लीग (ISL) शीर्ष घरेलू लीग बनाना है। 
 
इसका खाका सोमवार को कुआलालंपुर में एएफसी के साथ आईएसएल और आईलीग के अधिकारियों के साथ एएफसी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की बैठक में तैयार हुआ। इस बैठक में आईएसएल के आयोजक एफएसडीएल के अधिकारी भी मौजूद थे। 
 
इसके मुताबिक आईएसएल की विजेता टीम को एएफसी चैम्पियंस लीग के प्लेआफ में खेलने का मौका मिलेगा जबकि आई-लीग की विजेता टीम को एएफसी कप में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसका फैसला फीफा/एएफसी की 2017 की रिपोर्ट की सिफारिशों पर विचार कर एक ‘पैकेज’ के तहत हुआ है। 
 
एएफसी के महासचिव दातो विंडसर जान ने कहा, हर किसी को भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के लिए अच्छा करना होगा और भारतीय फुटबॉल के विकास में सर्वश्रेष्ठ फैसला करना होगा। एएफसी देश को एक शीर्ष लीग की तरफ ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। 
 
उन्होंने कहा, इस ‘पैकेज’ में हर चीज को काफी सोच विचार कर तैयार किया गया। इसका मकसद सिर्फ भारतीय फुटबॉल को बढ़ावा देना है। हमने एआईएफएफ से कह दिया है कि लीग के 10-12 टीमें काफी नहीं है।

यह बड़ा होना चाहिए। अब प्रस्ताव को मंजूरी के लिए एएफसी की कार्यकारी समिति और एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सामने पेश किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
भूख और गरीबी के आईने में खुद को निहारता 'मैग्निफिसेंट' मध्यप्रदेश