गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India Open Boxing Championship
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (20:46 IST)

वनलाल दुआती ने सेमीफाइनल में हार के बाद बेईमानी का आरोप लगाया

वनलाल दुआती ने सेमीफाइनल में हार के बाद बेईमानी का आरोप लगाया - India Open Boxing Championship
कन्नूर। इंडिया ओपन की रजत पदक विजेता और गत चैंपियन वनलाल दुआती (51 किग्रा) ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले को हरियाणा की रितु से 2-3 से गंवाने के बाद शनिवार को यहां बेईमानी का आरोप लगाया। 
 
5 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मिजोरम की इस मुक्केबाज ने मुकाबले के बाद कहा कि उन्हें धोखाधड़ी से हराया गया है। भारतीय मुक्केबाजी संघ ने उसकी अपील पर रविवार को सुबह 7 बजे तक फैसला करने का आश्वासन दिया है। 
 
दुआती ने कहा, ‘पहले दौर के मुकाबले के बाद अचानक से एक जज (नीलम पूनिया) को बदल कर दूसरे (डीएस राजू) को बैठा दिया गया। इसके लिए कोई वजह नहीं दी गई। मैंने इससे पहले अपने करियर में कभी भी हार के बाद कोई शिकायत नहीं की है लेकिन आज मेरे साथ धोखा हुआ है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने 5 हजार रुपए देकर समीक्षा की मांग की है। वे कल (रविवार) सुबह 7 बजे इस बारे में बताएंगे, लेकिन तब इसका क्या मतलब रह जाएगा क्योंकि कल ही फाइनल खेला जाना है। मुझे कोई उम्मीद नहीं है।’ दुआती इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में दिग्गज एमसी मेरीकॉम से हार गई थी।
ये भी पढ़ें
टीम की जीत के लिए किसी भी मुश्किल परिस्थिति का हिस्सा बनना चाहता हूं: कार्तिक