शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French tennis made a plan to help the players
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (22:00 IST)

फ्रेंच टेनिस ने खिलाड़ियों की मदद के लिए बनाई योजना

फ्रेंच टेनिस ने खिलाड़ियों की मदद के लिए बनाई योजना - French tennis made a plan to help the players
वाशिंगटन। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे पेशेवर खिलाड़ियों की मदद के लिए 3.8 करोड़ डॉलर की योजना बनाई है। 
 
महासंघ ने कहा कि उसने इस योजना को मंजूरी दी है जिससे इस स्वास्थ्य संकट से प्रभावित क्लबों, कोचों, अधिकारियों और टूर्नामेंट आयोजकों को भी मदद मिलेगी।
 
हालांकि इसके आवंटन को लेकर व्यावहारिक इंतजाम पर चर्चा की जरूरत है।एटीपी और डब्ल्यूटीए ने इस महीने घोषणा की थी कि पुरुष और महिला पेशेवर टूर कम से कम 13 जुलाई तक निलंबित रहेगा। 
 
इस वायरस के कारण विम्बलडन भी रद्द हो चुका है जबकि फ्रेंच ओपन भी मई से सितंबर तक स्थगित हो गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला अंडर-17 विश्व कप की तारीखों को तय करने के लिए फीफा के संपर्क में है AIFF : पटेल