शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Copa América
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2019 (17:38 IST)

कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में खाली स्टेडियम से चिंतित नहीं हैं आयोजक, कहा- टूर्नामेंट अच्छे से चलेगा

Copa América। कोपा अमेरिका में खाली स्टेडियम से चिंतित नहीं है आयोजक, कहा- टूर्नामेंट अच्छे से चलेगा - Copa América
रियो डी जेनेरियो। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा है कि वे मैचों के दौरान खाली पड़े स्टेडियम से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट अच्छे से चलेगा। टूर्नामेंट अब क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश कर चुका है।
 
आयोजक समिति के प्रबंधक तियागो जानूजी ने टिकट की कीमत को लेकर कहा कि इवेंट की कीमत और टिकटों की कीमत में संतुलन रखना पड़ता है। यह एक सफल आयोजन है। हमें इवेंट की कीमत को संतुलित रखने के लिए अच्छी आय मिल रही है। खाली सीटों के कारण टिकट का दाम कम नहीं किए जाएंगे। हम सही दाम में ही टिकट बेच रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि जापान और इक्वाडोर के बीच मुकाबले में सिर्फ 2100 दर्शक ही टिकट खरीदकर मैदान पर आए थे जबकि 7,600 लोगों ने मुफ्त में यह मैच देखा था।
 
आयोजकों ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी के कुछ मैदानों के टर्फ को खराब बताने के दावे को भी खारिज किया है। मैसी ने माराकाना, मिनेराओ, एरेना डो ग्रेमियो और फोंटे नोवा मैदान के टर्फ को खराब और उछाल वाला बताया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुक्केबाज नीरज गोयत दुर्घटनाग्रस्त, आमिर के साथ सुपर बॉक्सिंग लीग का मुकाबला रद्द