गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. British and Australian Grand Prix canceled due to Corona virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (16:59 IST)

कोरोना वायरस के कारण ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री रद्द

कोरोना वायरस के कारण ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री रद्द - British and Australian Grand Prix canceled due to Corona virus
लंदन। कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई मोटो ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया। ब्रिटिश रेस सिल्वरस्टोन में 28 से 30 अगस्त के बीच जबकि ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री फिलिप आइलैंड में 23 से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जानी थी। 
 
मोटो ग्रां प्री प्रमोटर दोर्णा स्पोर्ट्स के सीईओ कारमेला एजपेलेटा ने बयान में कहा, ‘हमें इन दोनों प्रतियोगिताओं के रद्द होने की घोषणा करते हुए दुख हो रहा है।’ सिल्वरस्टोन के प्रबंध निदेशक ने स्टुअर्ट प्रिंगल ने कहा कि उन्हें ब्रिटिश ग्रां प्री के रद्द होने से बेहद निराशा हुई। 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम इस फैसले का समर्थन करते हैं क्योंकि विपरीत परिस्थितियों को देखकर यह निर्णय किया गया।’ ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री कारपोरेशन के चेयरमैन पॉल लिटिल ने भी निराशा व्यक्त की लेकिन फैसले का समर्थन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केवल एक स्थान पर हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट सीरीज