मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bethanie Mattek Sands, Lucy Safarova, Grand Slam US Open
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (00:36 IST)

बेथानी-सफारोवा ने जीता महिला युगल खिताब

बेथानी-सफारोवा ने जीता महिला युगल खिताब - Bethanie Mattek Sands, Lucy Safarova, Grand Slam US Open
न्यूयॉर्क। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा ने वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
 
अमेरिकी-चेक खिलाड़ी ने फ्रांस की शीर्ष वरीय जोड़ी कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 3 सेटों के कड़े संघर्ष में 2-6, 7-6, 6-4 से हराकर खिताब जीता। फ्रेंच जोड़ी ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बेथानी-लुसी ने उनकी सर्विस ब्रेक कर सेट टाईब्रेक में पहुंचा दिया और 7-5 से जीत दर्ज कर ली।
 
बेथानी ने कहा कि हमने धीमी शुरुआत की थी जबकि विपक्षी जोड़ी ने बहुत अच्छा खेला। उन्होंने बड़े सर्व खेले और जबरदस्त शॉट्स लगाए, लेकिन हमने इस मैच से यही सीखा कि शुरुआत कैसी भी हो, हमें अंत तक प्रयास करना चाहिए। अमेरिकी-चेक खिलाड़ी ने तीसरे सेट में भी लय बरकरार रखी और शुरुआत में ही फ्रेंच जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर दी तथा अपनी सर्विस बचाते हुए सेट और मैच जीत लिया।
 
बेथानी और सफारोवा की इस जीत के साथ ही वे करियर युगल स्लैम पूरा करने के भी करीब पहुंच गई हैं। दोनों खिलाड़ी एकसाथ गत वर्ष ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन में भी खिताब जीत चुकी हैं। उनके लिए विंबलडन ही एकमात्र खिताब अब शेष बचा है, हालांकि बेथानी ने कहा कि विंबलडन से पहले अभी बहुत टूर्नामेंट खेलने हैं और उनका ध्यान उन पर लगा है।
 
अमेरिकी खिलाड़ी फाइनल मैच के दौरान 15 वर्ष पहले 2001 में 11 सितंबर को 'ट्विन टॉवर' पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर मारे गए लोगों की याद में अपनी कलाई पर बैंड पहनकर उतरीं थीं। उन्होंने कहा कि मुझे यह कामयाबी 9/11 हमले की बरसी के मौके पर मिली है। मेरे लिए यह बड़ी कामयाबी है और मैं बहुत ही भावुक महसूस कर रही हूं। (वार्ता)