गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ballon d'Or award canceled amid Coronavirus epidemic
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (18:57 IST)

कोरोनावायरस महामारी के बीच बेलोन डिओर पुरस्कार रद्द

कोरोनावायरस महामारी के बीच बेलोन डिओर पुरस्कार रद्द - Ballon d'Or award canceled amid Coronavirus epidemic
पेरिस। कोरोनावायरस महामारी के कारण फुटबॉल सत्र बाधित होने के कारण इस साल प्रतिष्ठित बेलोन डिओर पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे। यह पुरस्कार फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बेलोन डिओर द्वारा हर साल दिए जाते हैं। वर्ष 1956 में पहली बार स्टेनली मैथ्यूज को यह पुरस्कार दिया गया था और तब से प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। 
 
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने रिकॉर्ड छह बार यह पुरस्कार जीता है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अर्जेन्टीना के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच बार इस पुरस्कार को अपने नाम कर चुके हैं। पत्रिका ने 2018 में महिला पुरस्कार भी देने शुरू किए लेकिन इस बार यह पुरस्कार भी नहीं दिया जाएगा। 
 
फ्रांस फुटबॉल के संपादक पास्कल फेरे ने बताया, ‘यह इतना अजीब साल है कि हम इसे सामान्य साल नहीं मान सकते। हमने इसके बारे (फैसले के बारे में) कम से कम दो महीने पहले बात शुरू कर दी थी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने यह फैसला हल्के में नहीं लिया लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा यह सामान्यत बेलोन डिओर विजेता नहीं होगा और जिस चीज को लेकर हम चिंतित हैं वह यह है कि इसे निष्पक्ष रूप से नहीं दिया जा सकता।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
England v West Indies : स्टुअर्ट ब्रॉड के कहर से वेस्टइंडीज बुरी तरह लड़खड़ाया