शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (12:57 IST)

साइना-सिंधू एशियाई दूसरे दौर में

साइना-सिंधू एशियाई दूसरे दौर में - Asian Games
इंचियोन। भारत ने 17वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन एकल स्पर्धा में अच्छी शरुआत की जब साइना नेहवाल और पीवी सिंधू एकतरफा जीत दर्ज करके महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं। ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने मकाउ की यू तेंग को 21-10, 21- 8 से हराया, वहीं सिंधू ने मकाउ की किट लेंग वोंग को 21-17, 21-13 से शिकस्त दी ।

महिला वर्ग में प्रज्ञा गादरे और सिक्की रेड्डी नेलाकुर्ती और पुरुष वर्ग में बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी भी आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई। प्रज्ञा और सिक्की की 55वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नेपाल की सिच्छया श्रेष्ठा और पूनम गुरंग को 21-16, 21-4 से हराया।

सुमीत और मनु ने मालदीव के नेशीयू शराफुद्दीन और मोहम्मद सरीम को 21-7, 21-7 से शिकस्त दी। महिला एकल मैच में साइना को ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ा चूंकि उसकी प्रतिद्वंद्वी ने काफी गलतियां की। मैच में कोई रैली देखने को नहीं मिली क्योंकि लोक की शटल बार-बार वाइड जाती रही जिससे साइना के लिए मुकाबला और आसान हो गया।

आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधू के लिये भी मुकाबला आसान रहा हालोकि उसने आखिरी क्षणों में कई सहज गलतियां की जब वे 19-9 से आगे थी। इससे वोंग को अंक बनाने का मौका मिल गया। पुरुष वर्ग में भारतीय जोड़ी अक्षय देवलकर और प्रणव जेरी चोपड़ा चीन के काइ युन और फू हेइफेंग से 10- 21, 15-21 से हार गई। पी. कश्यप और के श्रीकांत को पहले दौर में बाय मिला और कल वे अंतिम 32 के मुकाबले में खेलेंगे। (भाषा)