शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारतीय तीरदांजों के निशाने पर तीन स्वर्ण

भारतीय तीरदांजों के निशाने पर तीन स्वर्ण -
एल. हरीदास सिंह के व्यक्तिगत स्पर्धा के स्वर्ण से भारत की 16 सदस्यीय तीरंदाजी टीम ने ईरान के तेहरान में आयोजित दूसरी एशियाई ग्राँप्री में तीन स्वर्ण और चार रजत पदक अपने नाम किए।

ओलिम्पियन तरुणदीप राय, मुनीराम टिर्की और कपिल की पुरुष रिकर्व टीम ने फाइनल में मेजबान ईरान को 217-211 से जबकि महिलाओं की रिकर्व टीम ने ईरान को 198-194 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीते।

एल. हरीदाससिंह ने कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा फाइनल में हंगरी के राबर्ट बोजती से 109-109 के टाईब्रेकर के बाद 10-9 का स्कोर बनाकर भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

पुरुष और महिला कम्पाउंड टीमें फाइनल में ईरान से हार गईं। पुरुषों को 220-227 से जबकि महिलाओं को 207-208 से शिकस्त मिली।

अनुभवी तरुणदीप राय को पुरुषों की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में ईरान के मिलाड वाजीरी तेमूरलुई से 107-108 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

महिलाओं की कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में ईरान की सेयेद विदा हालिमियान ने स्वीटी कुमारी को 108-102 से परास्त किया।