शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 27 मई 2009 (18:21 IST)

तीन और मुक्केबाज क्वार्टर में

तीन और मुक्केबाज क्वार्टर में -
भारत के तीन और मुक्केबाजों ने विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि आर्मेनिया के येरेवान में चल रही प्रतियोगिता में टीम को पहली शिकस्त का भी सामना करना पड़ा।

कल प्री क्वार्टर फाइनल में गौरव बिधूड़ी (48 किग्रा), नमित बहादुर (50 किग्रा) और संदीप (46 किग्रा) की जीत के बाद अब कुल छह भारतीयों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

संघर्षपूर्ण मुकाबले में कुलदीप (57 किग्रा) ने बेलारूस के आंद्रेई मिखाइलोव को 9-8 से हराया।
शुरू दो मिनट में मुकाबला काफी करीबी रहा जबकि दूसरे दौर के बाद कुलदीप 5-6 से पिछड़ गया।

मुकाबले की समाप्ति से मात्र 20 सेकंड पहले दोनों मुक्केबाज 8-8 से बराबर चल रहे थे और कुलदीप ने अंत में एक अंक से बाजी मार ली। अंतिम आठ के मुकाबले में वह जॉर्जिया के एलेको चादसविली से भिड़ेंगे।

बैंटमवेट में विकास खत्री ने पोलैंड के प्रजेमिसलाव रुनावस्की को 8-2 से से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

हालाँ कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे मंदीप जांगड़ा (60 किग्रा) को लिथुआनिया के रिकार्डस कुनकैतिस के हाथों 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी।