शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , गुरुवार, 28 मई 2009 (18:12 IST)

'चक दे इंडिया' से होगा टीम का स्वागत

''चक दे इंडिया'' से होगा टीम का स्वागत -
भारत में हॉकी को खोई प्रतिष्ठा वापस दिलाने के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम करने वाली फिल्म 'चक दे इंडिया' से चार देशों का टूर्नामेंट खेलने के लिए यहाँ पहुँच रही भारतीय महिला टीम का स्वागत किया जाएगा।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास हर्षवर्धन श्रृंघला ने कहा कि टीम के यहाँ पहुँचने पर शनिवार को विशेष रूप से यह फिल्म दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म राष्ट्रमंडल खेल 2002 एफ्रो एशियाई खेल 2003 और एशिया कप 2004 में भारतीय महिला टीम की सफलता से प्रेरित होकर बनाई गई है।

दो से छह जून तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की टीम में भाग लेंगी। भारत अपना पहला मैच दो जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।

इसके बाद वह अगले दिन दक्षिण अफ्रीका और पाँच जून को अर्जेंटीना से भिड़ेगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल छह जून को खेले जाएँगे।