मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Simhastha 2016, Madhya Pradesh government, Ujjain Kumbh
Written By
Last Modified: उज्जैन , सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (18:03 IST)

सिंहस्थ शाही स्नान को लेकर बैठक

सिंहस्थ शाही स्नान को लेकर बैठक - Simhastha 2016, Madhya Pradesh government, Ujjain Kumbh
उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक एवं प्राचीन नगरी उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ महापर्व के पहले शाही स्नान सहित अन्य व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन के बीच विचार मंथन किया गया। 
शाही स्नान को लेकर यह बैठक यहां रविवार को आयोजित हुई। इस बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि, महामंत्री महंत हरि गिरि, जूना, आवाहन, अग्नि, महानिर्वाणी, अटल, निरंजनी, आनंद, निर्वाणी अणी, दिगम्बर अणी, निर्मोही अणी, बड़ा उदासीन, नया उदासीन, निर्मल अखाड़ा आदि के प्रमुख प्रतिनिधि, साधु-संत सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व्ही. मधुकुमार, संभागायुक्त रवीन्द्र पस्तौर, उप पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, कलेक्टर कवीन्द्र कियावत एवं पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा के अलावा सिंहस्थ मेला अधिकारी अविनाश लवानिया सहित समस्त जोन एवं सेक्टर प्रभारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 
       
पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से शाही स्नान पर्वों की तिथियां, नहान के लिए अखाड़ों के आने एवं जाने के मार्गों के संबंध में तथा समस्त अखाड़ों के नहान की समय सारणी के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 
 
संभागायुक्त ने कहा कि परंपराओं का सम्मान एवं सुविधा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व्ही. मधुकुमार ने कहा कि पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25 हजार पुलिसबल को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिसमें से करीब 19 हजार पुलिसबल, अन्य सुरक्षाबल, सीआरपीएफ बल, फायर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है।
 
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्रगिरि महाराज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि शाही स्नान में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने दिया जाए और पुलिसकर्मी साधु-संतों सहित आम श्रद्धालुओं से मर्यादित भाषा का प्रयोग करें। (वार्ता)