मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स 482 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स 482 अंक चढ़ा -
ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावनाओं से देश के शेयर बाजारों ने गुरुवार को लंबी छलांग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 482 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 132 अंक चढ़कर बंद हुए।

अमेरिका के शेयर बाजारों में बुधवार को आए सुधार और एशियाई शेयर बाजारों पर इसकी छाप को देखते हुए सत्र की शुरुआत से यहाँ भी मजबूती का रुख था। इन चर्चाओं से कि रिजर्व बैंक अगले कुछ दिनों में महत्वपूर्ण कदम उठा सकता है, शेयर बाजारों को सहारा मिला। महँगाई की दर में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट से भी ब्याज दरों में कमी किए जाने की संभावनाओं को बल मिला है।

रियलिटी, धातु, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग क्षेत्र के श्येरों ने अच्छी छलांग लगाई। बीएसई में तेजी का असर इतना था कि सेंसेक्स में शामिल सभी तीस कंपनियों के शेयर बढ़े। लाभ पाने वाली पहली बीस कंपनियों के शेयरों में चार प्रतिशत से लेकर लगभग 14 प्रतिशत की तेजी थी।

सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में कल के 8747.43 अंक की तुलना में 8779.02 अंक पर मजबूत खुला, किंतु नीचे में 8726.71 अंक तक गिरने के बाद इसने तेजी पकड़ी, जो कमोबेश अंत तक बनी रही।

सत्र में सेंसेक्स ने ऊँचे में 9245.06 अंक का स्तर छूआ और समाप्ति पर कुल 482.32 अंक अर्थात 5.51 प्रतिशत बढ़कर 9229.75 अंक पर बंद हुआ। एक दिसम्बर को सेंसेक्स 8840 अंक रहा था और इसके बाद यह नौ हजार अंक से नीचे ही था।

एनएसई का निफ्टी कल के 2656.45 अंक के मुकाबले दस अंक ऊँचा 2656.50 अंक पर खुला और ऊँचे में 2793.80 तथा नीचे 2646.35 अंक तक लुढ़कने के बाद कुल 131.55 अंक अर्थात 4.95 प्रतिशत के लाभ से 2788 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमशः 3.26 तथा 2.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एनएसई का मिडकैप 3.49 तथा जूनियर 4.91 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई के अन्य सूचकांकों में रियलिटी वर्ग का शेयर 12.44 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगा गया। धातु सूचकांक 7.93 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 6.91 प्रतिशत, ऑइल एंड गैस 5.86 प्रतिशत और बैंकेक्स 5.64 प्रतिशत ऊपर रहे।

बीएसई में कुल 2230 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से दो तिहाई से अधिक 67.31 प्रतिशत अर्थात 1501 में तेजी तथा 670 अथवा 30.04 प्रतिशत में गिरावट आई। मात्र 59 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.4 प्रतिशत ऊपर, जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई। चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.84 प्रतिशत ऊँचा रहा, जबकि कोरिया कम्पोजिट स्टॉक प्राइस सूचकांक 16.13 अंक टूट गया।

बेहतर परिणामों का फायदा टाटा स्टील को निरंतर मिल रहा है। इसमें आज सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में सर्वाधिक 13.84 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी का शेयर 22.80 रुपए बढ़कर 187.50 रुपए पर पहुँच गया।

जयप्रकाश एसोसिएट्स 13.77 प्रतिशत अर्थात 8.60 रुपए फायदे से 71.05 रुपए पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स 13.29 प्रतिशत, डीएलएफ 11.28 प्रतिशत तथा स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 9.90 प्रतिशत की तेजी आई। बैंकिंग वर्ग में निजी क्षेत्र के अग्रणी आईसीआईसीआई के शेयर में पौने नौ प्रतिशत की तेजी आई। एसबीआई का शेयर 6.55 प्रतिशत बढ़ा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज 8.40 प्रतिशत अर्थात 89.80 रुपए के फायदे से 1159.30 रुपए पर पहुँच गया। एलएंडटी, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, भेल, एचडीएफसी, एसीसी, टाटा पॉवर, आरकाम, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, विप्रो, रैनबैक्सी, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर सेंसेक्स की फायदे वाली पहली बीस कंपनियों के शेयर रहे।