गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में नहीं सुधार, सेंसेक्स 118 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में नहीं सुधार, सेंसेक्स 118 अंक लुढ़का -
विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की बिगड़ती सेहत और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश को लेकर अनिश्चितता के दबाव में देश के शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन लुढ़के। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 118 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 52 अंक की डुबकी लगाई।

अमेरिका में कल लगातार पाँचवें दिन शेयर बाजार टूटे। एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट की स्थिति रही, जिसके प्रभाव से यहाँ भी शेयर बाजार बच नहीं पाए। बाजार सूत्रों का कहना है कि विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को लेकर लगातार आ रही नकारात्मक खबरों से निवेशकों का विश्वास डिगा हुआ है। उधर नए वर्ष में विदेशी संस्थानों के रुख को लेकर भी अनिश्चितता है।

कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली का दबाव था। विश्व बैंक के साथ आठ वर्ष तक कारोबार पर रोक की खबरों से सत्र की शुरुआत में सत्यम कम्प्यूटर का शेयर खासी बिकवाली में नजर आ रहा था। हालाँकि बाद में इसकी स्थिति कुछ सुधर गई। सेंसेक्स कल के 9686.75 अंक की तुलना में 9626.07 अंक पर नीचा खुला और सत्र के दौरान यह सीमित दायरे में धूमता रहा। ऊँचे में 9653.42 अंक तथा नीचे 9502.53 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर सेंसेक्स कुल 118.03 अंक अर्थात 1.22 प्रतिशत के नुकसान से 9568.72 अंक रह गया।

एनएसई का निफ्टी 2968.65 अंक की तुलना में 2967.40 अंक पर मजबूत खुला और इससे एक अंक ऊपर 2968.00 अंक तक जाने के बाद बिकवाली के दबाव में टूटता हुआ 2900.45 अंक तक गिरा। समाप्ति पर यह कुल 51.80 अंक अर्थात 1.74 प्रतिशत घाटे से 2916.85 अंक रह गया।

बीएसई के अन्य वर्गों में केवल बैंकेक्स सूचकांक में 1.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि रियलिटी सर्वाधिक 4.91 प्रतिशत लुढ़का। मिडकैप और स्मालकैप में क्रमशः 0.95 तथा 1.07 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एनएसई का मिडकैप 1.32 प्रतिशत नीचे आया, जबकि जूनियर स्थिर रहा।

एशियाई बाजार में चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.76 प्रतिशत टूटा। जापान का निक्केई 2.37 प्रतिशत नीचे आया। हांगकांग के हैंगसैंग में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।

बीएसई में 2509 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1501 अर्थात 59.82 प्रतिशत में नुकसान, 36.51 प्रतिशत अथवा 916 में फायदा रहा। मात्र 92 कंपनियों के शेयर स्थिर थे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में घाटे की श्रेणी में 25 तथा पाँच में लाभ हुआ।

सेंसेक्स में सर्वाधिक घाटा टाटा मोटर्स के शेयर में हुआ। यह 8.69 प्रतिशत अर्थात 15.20 रुपए के नुकसान से 159.65 रुपए रह गया। पिछले कई दिनों से लगातार बिकवाली के दबाव झेल रहे आईटी कंपनियों के शेयर आज भी उबर नहीं सके।

इस वर्ग की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 4.47 तथा तीसरी बडी विप्रो लिमिटेड में 4.30 प्रतिशत की गिरावट रही। सत्यम का शेयर नीचे में 114.65 रुपए तक गिरने के बाद समाप्ति पर 3.88 प्रतिशत अर्थात 5.45 रुपए के नुकसान से 134.95 रुपए पर बंद हुआ।

एसीसी लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आरकॉम, भारती एयरटेल, आईटीसी लिमिटेड, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, डीएलएफ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जयप्रकाश एसोसिएट्स, मारुति सुजुकी, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी के शेयर सेंसेक्स के नुकसान वाली पहली बीस कंपनियों के शेयरों में थे।

फायदे वाली सूची में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 3.27 प्रतिशत की बढ़त रही। अग्रणी बैंक एसबीआई का शेयर 1.77 प्रतिशत बढ़ा। रैनबैक्सी लैब 1.24 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.65 प्रतिशत और हिन्दुस्तान लीवर 0.08 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।