शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार को झटका, सेंसेक्स 265 अंक टूटा

शेयर बाजार को झटका, सेंसेक्स 265 अंक टूटा -
देश की अर्थव्यवस्था की धीमी पड़ी चाल को फिर से गति देने के लिए सरकार की तरफ से कल घोषित किए जाने वाले व्यापक पैकेज से पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव देखा गया।

कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, रियलिटी, धातु, ऑइल एंड गैस और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों के नीचे आने से बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 265 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74 अंक टूट गए।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वैश्विक वित्त संकट और मंदी से प्रभावित उद्योगों को फिर से गति देने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक कल पैकेज की घोषणा करेंगे। इसे देखते हुए निवेशकों ने अनिश्चितता के माहौल में सप्ताहांत बिकवाली पर अधिक जोर दिया।

अमेरिका में कल गिरावट का रुख था और एशियाई बाजारों से भी कोई उत्साहवर्द्धक समाचार नहीं थे। कारोबार की शुरुआत से ही सेंसेक्स दबाव में दिखा। हालाँकि दोपहर से पहले इसमें कुछ मजबूती आई, किंतु यह बरकरार नहीं रह सकी।

सत्र के प्रारंभ में कल के 9229.75 अंक की तुलना में 9204.69 अंक पर नीचा खुला सेंसेक्स ऊँचे में 9340.69 अंक तक जाने के बाद 8914.38 अंक तक लुढ़का और समाप्ति पर कुल 264.55 अंक अर्थात 2.87 प्रतिशत के नुकसान से नौ हजार अंक से नीचे 8965.20 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी की कहानी भी कुछ सेंसेक्स जैसी ही रही। सत्र की शुरुआत में यह पहले के 2788 अंक के मुकाबले 2786.65 अंक पर खुला और ऊपर में 2821.15 अंक तक चढ़ने के बाद 2701.35 अंक तक गिरा। समाप्ति पर निफ्टी में 2714.40 अंक पर 2.64 प्रतिशत अर्थात 73.60 अंक का नुकसान हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमशः 1.02 तथा 0.25 प्रतिशत का नुकसान हुआ। अन्य सूचकांकों में कंज्यूमर ड्यूरेबल में सर्वाधिक 4.37 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी 4.36 प्रतिशत रियलिटी 3.50, मैटल 3.42 ऑइल एंड गैस 3.30 तथा बैंकेक्स दो प्रतिशत नीचे आए।

केवल ऑटो सूचकांक में 0.23 प्रतिशत की बढ़त रही। एनएसई के मिडकैप और जूनियर में क्रमशः 2.11 तथा 1.54 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.86 प्रतिशत ऊँचा रहा। जापान का निक्केई 0.1 प्रतिशत नीचे और कोरिया का कोस्पी 2.14 प्रतिशत ऊँचा बंद हुआ।

बीएसई में सत्र के दौरान 2156 कंपनियों के शेयरों में सौदे हुए। इसमें से आधे से अधिक 50.97 प्रतिशत अर्थात 1099 में नुकसान 986 अर्थात 45.73 में फायदा तथा 71 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में पाँच फायदे और 25 घाटे में थी।

सेंसेक्स में सर्वाधिक नुकसान जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में 6.62 प्रतिशत की गिरावट आई। सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की पहले और दूसरे नंबर की टीसीएस तथा इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस के शेयर को क्रमशः 5.10 तथा 4.94 प्रतिशत का झटका लगा। रियलिटी वर्ग की अग्रणी डीएलएफ का शेयर 203.15 रुपए पर 4.87 प्रतिशत टूट गया।

एचडीएफसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सत्यम कम्प्यूटर, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, विप्रो, टाटा पॉवर और एनटीपीसी सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में नुकसान वाली श्रेणी के शेयर थे।

फायदे वाली सूची में टाटा मोटर्स के शेयर को सर्वाधिक 1.46 प्रतिशत का फायदा हुआ। ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 1.01 प्रतिशत, मारुति सुजूकी, आरकॉम और एसीसी सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर रहे।