शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बाल-बाल बचे, सेंसेक्स 192 अंक टूटा

बाल-बाल बचे, सेंसेक्स 192 अंक टूटा -
घरेलू संस्थानों की शॉर्ट कवरिंग से मिले समर्थन के परिणामस्वरूप दीपावली की पूर्व संध्या पर देश के शेयर बाजारों में पूरी तरह ँधेरा छाने से बच गया। कारोबार के दौरान बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स एक हजार अंक से अधिक का गोता लगाने के बाद सत्र की समाप्ति पर 192 अंक नीचा बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी में 60 अंक और निकल गए।

शुक्रवार के अमेरिकी और आज एशियाई शेयर बाजारों से क्लू लेते हुए देश के शेयर बाजार नीचे खुले। हालाँकि कामकाज के पहले आधे घंटे में ही बाजार कुछ सुधरता दिखाई दिया, किंतु इसके बाद चौतरफा ताबड़तोड़ बिकवाली से शेयर बाजार तीन वर्ष के न्यूनतम स्तर पर आ गए। इसके बाद घरेलू संस्थानों के समर्थन ने दीपावली की पूर्व संध्या पर शेयर बाजारों के लिए और काला सोमवार होने से बचा लिया।

सत्र के मध्यम ताबड़तोड़ बिकवाली से सेंसेक्स नवम्बर-2005 के बाद पहली बार आठ हजार अंक से नीचे 7697.39 अंक तक लुढ़का और इसके बाद समाप्ति पर 800 अंक की छलांग लगाने के बावजूद 191.51 अंक अर्थात 2.20 प्रतिशत की गिरावट से 8509.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1042 अंक की उठापटक देखी गई। शुरू में सेंसेक्स 8599.58 अंक पर खुला और ऊँचे में इसका स्तर 8739.48 अंक रहा।

देश के दो बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम बाजार उम्मीद से शानदार घोषित किए। एसबीआई का शेयर अच्छे परिणामों के बावजूद बिकवाली की मार से बच नहीं सका और 9.20 प्रतिशत अर्थात 106.35 रुपए गिरकर 1050 रुपए पर बंद हुआ। सत्र के दौरान एसबीआई का शेयर नीचे में 991.10 रुपए तक गिरा। इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक का शेयर नीचे में 282.15 रुपए तक गिरने के बाद समाप्ति पर संभला और 1.61 प्रतिशत यानी पाँच रुपए के सुधार से 315 रुपए पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी शुक्रवार के 2584 अंक की तुलना में मामूली नीचा 2583.75 अंक पर खुला और ऊँचे में 2585.30 अंक तक जाने के बाद इसके मुकाबले 334 अंक नीचे 2252.75 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 59.80 अर्थात 2.31 प्रतिशत की गिरावट से 2524.20 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों की आज खासी दुर्गति हुई। डॉलर के मुकाबले येन की मजबूती से जापान का निक्केई सूचकांक 6.4 प्रतिशत गिरकर 26 साल के रसातल में चला गया। हांगकांग के हैंगसैंग सूचकांक में पिछले ग्यारह वर्ष की एक दिन की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। चीन का शंघाई कम्पोजिट 6 प्रतिशत से अधिक नीचे आया।

सेंसेक्स की तुलना में इसके मिडकैप और छोटी कंपनियों के शेयरों पर अधिक मार पड़ी। मिडकैप सूचकांक 4.18 प्रतिशत अर्थात 129.45 अंक के नुकसान से 2966.23 अंक पर बंद हुआ। स्मालकैप पाँच प्रतिशत अर्थात 182.99 अंक के नुकसान से 3478.84 अंक रह गया।

रियलिटी, टैक और ऑइल एंड गैस सूचकांकों में हलका सुधार दिखा। सर्वाधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल के सूचकांक में 6.24 प्रतिशत की रही। बैंकैक्स सूचकांक 3.82 प्रतिशत टूटा। ऑटोमोबाइल 5.93 प्रतिशत और एफएमसीजी 5.63 प्रतिशत नीचे आए।

एनएसई का मिडकैप 3.95 प्रतिशत और जूनियर 5.51 प्रतिशत टूटे। कारोबार में बीएसई में कुल 2575 कंपनियों के शेयरों में सौदे हुए और इसमें से 77.55 प्रतिशत अर्थात 1997 में नुकसान 537 अथवा 20.85 प्रतिशत के शेयर चढ़े, जबकि 41 में कोई घटबढ़ नहीं हुई।

सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 21 घाटे में और नौ के शेयर फायदे में रहे। नुकसान वाली सेंसेक्स की पहली बीस कंपनियों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर रहा। इसमें 241.80 रुपए पर 15.87 प्रतिशत अर्थात 45.60 रुपए की गिरावट आई।

ऑटोमोबाइल वर्ग की अग्रणी टाटा मोटर्स का शेयर 22.35 रुपए अर्थात 13.73 प्रतिशत की गिरावट से 140.40 रुपए रह गया। मारुति सुजुकी के शेयर में 512.90 रुपए पर 3.87 प्रतिशत अर्थात 20.65 रुपए का नुकसान हुआ।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा पॉवर, एलएंडटी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एचडीएफसी, विप्रो, आईटीसी, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, रैनबैक्सी लैब, टाटा स्टील, एनटीपीसी डीएलएफ और एसीसी सेंसेक्स की घाटे वाली पहली बीस कंपनियों के शेयर थे।

लाभ की सूची में दूरसंचार वर्ग की अग्रणी निजी कंपनी भारती एयरटेल का शेयर 10.17 प्रतिशत अर्थात 54.35 रुपए की बढ़त से 588.80 रुपए पर पहुँच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर को 205.65 रुपए पर 6.33 प्रतिशत अर्थात सवा बारह रुपए बढ़ गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 63.50 रुपए अथवा सवा छह प्रतिशत के फायदे से 1079 रुपए पर बंद हुआ।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, सत्यम कम्प्यूटर, टीसीएस लिमिटेड, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस के शेयर सेंसेक्स के अन्य फायदे वाली कंपनियों के शेयर रहे।