गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

गिरावट थमी, सेंसेक्स 703 अंक चढ़ा

गिरावट थमी, सेंसेक्स 703 अंक चढ़ा -
पिछले तीन कारोबारी दिवसों से बिकवाली की गिरफ्त में जकड़े देश के शेयर बाजारों ने बुधवार को धातु, रियलिटी, बैंकिंग तथा ऑइल एंड गैस कंपनियों के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से पलटी मारी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने 703 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 197 अंक की उड़ान भरी।

बाजार सूत्रों के मुताबिक निचले स्तरों पर लिवाली का जोर रहने से तेजी आई है, किंतु यह माहौल कब तक बना रहेगा, इस बारे में फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है। उधर, परमाणु मुद्दे को लेकर उत्पन्न राजनीतिक अनिश्चितता के बादल कुछ छँटने का भी बाजार को सहारा मिला।

हालाँकि सत्र की शुरुआत में बाजार मंदी के दबाव में नजर आ रहा था, किंतु कारोबार बढ़ने के साथ-साथ मजबूती ने जोर पकड़ा और तीव्र उठापटक के बाद जोरदार तेजी में बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स में करीब एक हजार अंक की घट-बढ़ रही।

सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में मंगलवार के 12961.68 अंक की तुलना में 12948.05 अंक पर खुला और ऊँचे में 13712.31 तथा नीचे में 12822.75 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 5.42 प्रतिशत अर्थात 702.94 अंक की बढ़त से 13664.62 अंक पर बंद हुआ।

पिछले तीन कारोबारी दिवसों में करीब दस प्रतिशत टूटा सेंसेक्स मंगलवार को पंद्रह माह के अंतराल के बाद तेरह हजार अंक से नीचे आया था। एनएसई का निफ्टी 196.60 अंक अर्थात 5.05 प्रतिशत की बढ़त से 4093.35 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश 3.30 तथा 1.91 प्रतिशत की बढ़त रही। अन्य वर्गों के सूचकांकों में धातु सूचकांक में सर्वाधिक 744.83 अंक का उछाल आया। रियलिटी वर्ग का सूचकांक 515.26 अंक, कैपिटल गुड्स का 573.83 अंक, ऑइल एंड गैस 461.67 अंक और बैंकेक्स 336.04 अंक ऊँचे रहे।

निफ्टी का मिडकैप 50 सूचकांक में 5.46 प्रतिशत और निफ्टी जूनियर में 6.08 अंक की बढ़त दर्ज की गई। एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा। हांगकांग का हैंगसैंग 1.8 प्रतिशत नीचे आया। चीन का शंघाई कम्पोजिट लगभग स्थिर और जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत टूटा।

सत्र के दौरान बीएसई में कुल 2737 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से आधे से अधिक 58.09 प्रतिशत अर्थात 1590 कंपनियों के शेयर बढ़े, जबकि 39.82 प्रतिशत यानी 1090 में नुकसान रहा। मात्र 57 कंपनियों के शेयर टिके रहे।

सेंसेक्स की तीस कंपनियों 28 के शेयर फायदे में और दो नुकसान में थे। शेयरों की पुनर्खरीद के लिए 10 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक बुलाए जाने की खबरों से रियलिटी वर्ग की अग्रणी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को 15 प्रतिशत से अधिक की उड़ान भरी। कंपनी का शेयर सत्र के दौरान ऊँचे में 439.90 रुपए और नीचे में 350.30 रुपए तक गिरने के बाद कुल 15.08 प्रतिशत अर्थात 55.55 रुपए की छलांग से 423.95 रुपए पर पहुँच गया।

हालाँकि यह अभी अपने इश्यू मूल्य 530 रुपए की तुलना में काफी नीचे है। रिलायंस इन्फ्रा. का शेयर 12.60 प्रतिशत अर्थात 88.45 रुपए बढ़कर 790.50 रुपए पर पहुँच गया। एलएंडटी के शेयर में 2297.15 रुपए पर 7.33 प्रतिशत अर्थात 156.80 रुपए का लाभ हुआ।

एचडीएफसी, ओएनजीसी, सत्यम कम्प्यूटर, जयप्रकाश एसोसिएट्स, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, इन्फोसिस टेकनोलॉजी, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसबीआई, भारती एयरटेल, भेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अम्बूजा सीमेंट सेंसेक्स के फायदे वाले पहले बीस शेयरों में शामिल थे।

इनमें चार प्रतिशत और इससे अधिक का लाभ रहा। नुकसान वाले शेयरों में आईटीसी लिमिटेड के शेयर में 176.10 रुपए पर 2.10 प्रतिशत अर्थात 3.85 रुपए का नुकसान हुआ। एसीसी लिमिटेड का शेयर 0.66 प्रतिशत अथवा 3.35 रुपए गिरकर 479 रुपए रह गया।