शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

आरती इंडस्ट्रीज की बोर्ड मीटिंग के निष्कर्ष

आरती इंडस्ट्रीज की बोर्ड मीटिंग के निष्कर्ष -
मुंबई। आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक 7 फरवरी 2009 को हुई, जिसमें कंपनी के साथ अविनाश ड्रग्स लिमिटेड तथा सफैंटैण्ट स्पेसियालिटी लिमिटेड के विलय से संबंधित योजना को मंजूरी दे दी गई।

इस योजना की अप्वाइंटेड तिथि 1 अप्रैल 2008 है, जिसके तहत अविनाश ड्रग्स लिमिटेड के 100 रुपए प्रति के प्रति 100 शेयर पर कंपनी के 5 रुपए मूल्य के 70 इक्विटी शेयर तथा सफैंटैण्ट स्पेसियालिटी लिमिटेड के 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रति 100 इक्विटी शेयरों पर कंपनी के 5 रुपए अंकित मूल्य के 13 इक्विटी शेयर दिए जाएँगे। आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा इन दोनों कंपनी में धारित शेयरों के बदले कोई भी शेयर जारी नहीं किए जाएँगे तथा इन शेयरों को निरस्त माना जाएगा।