गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) , शनिवार, 1 नवंबर 2008 (16:53 IST)

अमेरिकी शेयरों में आया उछाल

अमेरिकी शेयरों में आया उछाल -
डाओ जोन्स में 144 अंकों की तेजी के साथ अक्टूबर खत्म हुआ, जो अमेरिकी इतिहास में 21 साल का सबसे भयानक महीना साबित हुआ।

डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल शुक्रवार को 144 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ, लेकिन पूरे अक्टूबर के महीने के दौरान इसमें 14.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जबकि इस महीने में स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 500 सूचकांक 16.9 फीसदी फिसला। शेयर बाजार तंगहाल ऋण बाजार और अनिवार्य दिखने वाली मंदी से जुड़ी चिंता का शिकार हुआ।

कल के सत्र में बाजार ने लगातार बढ़त दर्ज की। खराब आर्थिक समाचारों के आदी हो चुके निवेशकों द्वारा उपभोक्ता खर्च में आई कमी के आँकड़ों पर शांति से प्रतिक्रिया जताने और फंडों द्वारा की गई लिवाली के कारण बाजार में तेजी आई।