गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market boom
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (11:24 IST)

सकारात्मक समाचारों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक तेज, निफ्टी 9,300 के पार

सकारात्मक समाचारों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक तेज, निफ्टी 9,300 के पार - Stock market boom
मुंबई। शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त रही, वहीं निफ्टी भी 9,300 अंक के पार खुला। इस तेजी की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस में बढ़त रहना है।
बीएसई सेंसेक्स 31,977.82 अंक के उच्च स्तर पर खुलने के साथ ही सुबह के कारोबार में 632.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,959.87 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का स्तर 174.20 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,328.60 अंक पर चल रहा है।
 
सेंसेक्स में शामिल बजाज ऑटो इस शुरुआती तेजी से सबसे अधिक लाभ में रहा। उसका शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त लिए रहा। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31,327.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 9,154.40 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 207.29 करोड़ रुपए की निकासी की।
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में लोगों की मृत्युदर में कमी आई है। इसके बाद वैश्विक बाजारों में हालात थोड़े सुधरे हैं और इसका सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया है।इस बीच ब्रेंट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 24.34 डॉलर प्रति बैरल रहीं।
 
कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 29.7 लाख हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच चुका है। भारत में भी इससे मरने वालों की संख्या 872 तक पहुंच गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Mutual funds को संकट से उबारने के लिए RBI ने किया 50000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान