शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Share market on Pushya Nakshatra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (10:45 IST)

पुष्य नक्षत्र पर शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा

पुष्य नक्षत्र पर शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा - Share market on Pushya Nakshatra
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोष के निरंतर बहिर्वाह के बीच सेंसेक्स आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया। उल्लेखनीय है कि आज पुष्य नक्षत्र पर लोग सोना खरीदने के साथ ही शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं। 
 
शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला इंडेक्स 306.32 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,837.01 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 89.50 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 18,121.45 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक को लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद टाटा स्टील, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी और टाइटन के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, L&T, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस लाभ पाने वाले शेयरों में थे।
 
बुधवार को 30 शेयरों वाला सूचकांक 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,143.33 पर और निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 18,210.95 पर बंद हुआ था।
 
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे बद्रीनाथ पूजा अर्चना कर लौटे देहरादून