शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises due to buying in shares of major companies
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (11:12 IST)

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में आई तेजी, निफ्टी में भी रही बढ़त

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में आई तेजी, निफ्टी में भी रही बढ़त - Sensex rises due to buying in shares of major companies
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 477.05 अंक बढ़कर 57,296.44 अंक पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 151.1 अंक उछलकर 17,189.50 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड, डॉ. रेड्डीज और एमएंडएम बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नालॉजीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, हांगकांग, शंघाई और सोल मध्य सत्र के सौदों में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।
 
बुधवार को सेंसेक्स 537.22 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,819.39 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 162.40 अंक या 0.94 प्रतिशत टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत गिरकर 103.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 4,064.54 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान, हमें कम अवधि के कड़े युद्धों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता