गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 237 points sharply in European markets
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2022 (17:37 IST)

यूरोपीय बाजारों में तेजी से बाजार में 6 दिन से जारी गिरावट पर रोक, सेंसेक्स 237 अंक चढ़ा

यूरोपीय बाजारों में तेजी से बाजार में 6 दिन से जारी गिरावट पर रोक, सेंसेक्स 237 अंक चढ़ा - Sensex rises 237 points sharply in European markets
मुंबई। आज सोमवार को यूरोपीय बाजारों में तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजारों में पिछले 6 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गय तथा सेंसेक्स उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 237 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 51,714.61 अंक के उच्च स्तर और 51,062.93 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 15,350.15 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे, वहीं टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक लाभ के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 113.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने शुक्रवार को 7,818.61 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
Agneepath Yojna: यूपी पुलिस का दावा- 'भारत बंद' का कोई असर नहीं, अब तक 475 गिरफ्तार