मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex registered gains
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (16:55 IST)

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 886 अंक और निफ्टी 264 अंक उछला

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 886 अंक और निफ्टी 264 अंक उछला - Sensex registered gains
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने की उम्मीद और पिछले सत्र की भारी गिरावट के कारण हुई लिवाली के बल पर आज मंगलवार को शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी रही और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 1.56 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहे। लेकिन इसके बावजूद भी बाजार पिछले सप्ताह के स्तर पर नहीं पहुंच सका।

 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 886.51 अंक उठकर 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 57633.65 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का निफ्टी 264.45 अंक बढ़कर 17176.70 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली के बल पर छोटी और मझौली कंपनियों में भी खरीद हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.29 प्रतिशत बढ़कर 25161.62 अंक पर और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत चढ़कर 28358.62 अंक पर रहा।
 
बीएसई में हुई चौतरफा लिवाली के बल पर सभी समूह हरे निशान में रहे। इसमें धातु 3.20 प्रतिशत, रियलटी 2.58 प्रतिशत, बैंकिंग 2.54 प्रतिशत और वित्त 2.05 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। हेल्थकेयर में सबसे कम 0.19 प्रतिशत की बढ़त रही।
 
बीएसई में कुल 3,394 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2,331 में तेजी रही जबकि 946 में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 117 में कोई बदलाव नही हुआ। वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.17 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 1.98 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.89 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.72 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत शामिल है।
ये भी पढ़ें
ITR दाखिल करने की सबसे आसान प्रक्रिया, घर बैठे हो जाएगा आपका काम