शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex falls over 200 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (11:38 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी भी 17,300 के नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी भी 17,300 के नीचे - Sensex falls over 200 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख और इंफोसिस, टीसीएस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के गिरावट के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 212.65 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट लेकर 57,904.44 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.55 अंक या 0.39 प्रतिशत की कमी के साथ 17,257.35 पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा करीब 1 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई, वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, कोटक बैंक, पॉवर ग्रिड, एमएंडएम और ऐक्सिस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान लाभ में थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि 77 देशों में फ़ैल चुके कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के डेल्टा की तुलना में कहीं अधिक संक्रामक होने की पुष्टि की गई है। अभी हालांकि इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि ओमीक्रोन कितना खतरनाक होगा। एशिया में अन्य बाजारों में शंघाई, टोकियो और हांगकांग में शेयर बाजार मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल का शेयर बाजार गिरावट में रहा। रात्रिकालीन सत्र में अमेरिका में शेयर बाजार घाटे के साथ बंद हुए।
ये भी पढ़ें
देश में किराना दुकानों को डिजिटल स्टोर्स में बदलना वक्त की जरूरत है : ईशा एवं आकाश अंबानी