शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. साप्ताहिक समीक्षा
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (15:23 IST)

शेयर बाजारों में उठापटक का दौर जारी रहेगा

शेयर बाजारों में उठापटक का दौर जारी रहेगा -
देश के शेयर बाजारों में उठापटक का दौर आगामी सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है। महँगाई कच्चे तेल में फिर से ऊफान और विदेशी संस्थानों की बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई का सेंसेक्स 22 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 323 अंक और एनएसई का निफ्टी 103 अंक नीचे आए।

बाजार विशलेषकों का कहना है कि फिलहाल जो कारक हैं, उन्हें देखते हुए शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव अधिक रहने की संभावना बनी हुई है।

दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष और ग्लोब कैपीटल मार्केट्स लिमिटेड के प्रमुख अशोक अग्रवाल के मुताबिक महँगाई की दर अपने चरम पर है। कच्चा तेल के दाम भी उम्मीदों से ऊपर बने हुए हैं। विदेशी शेयर बाजारों की स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है।

बीएसई का सेंसेक्स बीते सप्ताह लगातार उठापटक के बाद सप्ताहांत कुल 322.69 अंक टूटकर 14401.49 अंक पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी में 4327.45 अंक पर 103.25 अंक का नुकसान हुआ।

सप्ताह के दौरान ब्याज दरों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को तगड़ा झटका लगा। रियलटी, बैंकिंग और ऑटोमोबाईल कंपनियों के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में टूटे। बीते सप्ताह के पाँच कारोबारी दिवसों के दौरान तीन दिन गिरावट और दो दिन सुधार दिखा। विदेशी संस्थान लगातार बिकवाल बने हुए हैं।

बीएसई का सेंसेक्स इस वर्ष 5885.50 अंक टूट चुका है। वर्ष 2007 की समाप्ति पर यह 20286.99 अंक था। इस वर्ष 10 जनवरी के रिकॉर्ड 21206.77 अंक से तुलना की जाए तो सूचकांक 6805.25 अंक नीचे आ चुका है।

सप्ताह के दौरान बिकवाली के दबाव से मझौली और लघु कंपनियों के शेयर भी नहीं बच पाए। बीएसई का मिडकैप 96.57 अंक गिरकर 5726.85 अंक रह गया। स्मालकैप में 6925.85 अंक पर 184.59 अंकों का नुकसान हुआ।

पिछले साल शेयर बाजारों में 17 अरब 40 करोड़ डॉलर का भारी निवेश करने वाले विदेशी संस्थान इस वर्ष अब तक 28 हजार 411 करोड 50 लाख अर्थात करीब सात अरब डॉलर का निवेश निकाल चुके हैं। अगस्त माह में इनकी बिक्री 1109.50 करोड़ रुपए रही है। साझा कोषों ने 983.50 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

देश के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक में इसके ही अनुषंगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र का विलय किए जाने से उठे विवाद में बैंक के शेयर को सप्ताह के दौरान 7.86 प्रतिशत का झटका लगा। बैंक का शेयर 1346.25 रुपए का रह गया।

निजी क्षेत्र का अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 644.50 रुपए पर 4.27 प्रतिशत नीचे आया। बैंक ने अपनी विदेशी शाखाओं में क्रेडिट डेरीवेटिव पोर्टफोलियों में करीब साढ़े सत्ताई करोड़ डॉलर की बिकवाली की है।