बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. साप्ताहिक समीक्षा
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 18 मई 2008 (13:18 IST)

विकासदर में तेजी से शेयर बाजारों में उछाल

विकासदर में तेजी से शेयर बाजारों में उछाल -
निवेशकों ने बढ़ी हुई मुद्रास्फीति दर और विश्व बाजार में कच्चे तेल मूल्य में तेजी को नजरअंदाज कर दिया तथा आधारभूत ढाँचा विकासदर में वृद्धि को देखते हुए उनमें उत्साह कायम हो गया।

लेवाली गतिविधियों में तेजी के कारण देशभर के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बाजार में लगभग 4.17 प्रतिशत की तेजी आई।

मार्च महीने में आधारभूत ढाँचा विकासदर 9.6 प्रतिशत हो गया जो पिछले सप्ताह के मुकाबले तो कम है, लेकिन बाजार उम्मीदों से कहीं अधिक है। यह तीन प्रतिशत के कुल औद्योगिक विकासदर से अधिक है जिसने निवेशकों के मन में जरूरी विश्वास का संचार किया।

परिणामस्वरूप लेवाली समर्थन के कारण पूँजी माल, सीमेंट और इस्पात कंपनियों के शेयरों को लेवाली का बेहतर समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे इन खंडों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

डॉलर के मुकाबले रुपए में निरंतर गिरावट का रुख रहा और यह 13 माह के निम्नतम स्तर को छू गया। इस गिरावट के कारण आईटी कंपनियों के मुनाफे के बढ़ने की उम्मीद के कारण इस खंड के शेयरों की भारी माँग रही।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 17497.36 से 16546.55 अंक के दायरे में घूमने के बाद सप्ताहांत में 697.87 अंकों की तेजी के साथ 17434.94 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 175.10 अंक अथवा 3.51 प्रतिशत सुधरकर सप्ताहांत में 5157.70 पर बंद हुआ, जो पिछले सप्ताहांत 4982.60 अंक था।

सरकार के विभिन्न राजकोषीय और मौद्रिक उपायों तथा पिछले कुछ सप्ताह के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के प्रयासों के बावजूद मुद्रास्फीति दर तीन मई 2008 को साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर यानी 7.83 प्रतिशत को छू गया जो छह नवंबर 2004 के बाद का सर्वोच्च स्तर है।

विश्व बाजार में कच्चे तेल का मूल्य 126.98 डॉलर प्रति बैरल की न ऊँचाई को छू गया। मुद्रास्फीति दर में तेजी के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशक विगत कुछ दिनों में शुद्ध लेवाल रहे और इस चीज ने सेंसेक्स के सुधार में आंशिक योगदान दिया।
समीक्षाधीन अवधि में धातु एवं आईटी खंड की अगुआई में सभी क्षेत्रीय इंडेक्स सकारात्मक रुख लिए बंद हुए जहाँ औसतन 0.6 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत के दायरे में तेजी आई।

बीएसई धातु इंडेक्स 1447.32 अंक की तेजी के साथ 17058.01 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स 232.31 अंकों की तेजी के साथ 4467.55 पर बंद हुआ।

कलकत्ता शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कलकत्ता सेंसेक्स 29.48 अंकों की तेजी के साथ 8229.01 अंक पर बंद हुआ।