मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. साप्ताहिक समीक्षा
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , रविवार, 15 फ़रवरी 2009 (12:01 IST)

बजट से उम्मीदों ने दी शेयर बाजारों को रौनक

बजट से उम्मीदों ने दी शेयर बाजारों को रौनक -
आगामी अंतरिम आम बजट में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और कई अनुकूल खबरों के चलते बीते सप्ताह देशभर के शेयर बाजारों में तेजी का रूख रहा और सेंसेक्स लाभ दर्शाते बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आलोच्य सप्ताह में 3.59 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

अंतरिम बजट सोमवार को होना है। बजट में कुछ अनुकूल वित्तीय उपायों और लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए केन्द्रीय बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की संभावना के बीच पर्याप्त लिवाली समर्थन से आधारभूत ढाँचा और ब्याज दर से संबंधित रीयलिटी, ऑटो और बैंकिंग खंड के शेयर अग्रणी कतार में रहे।

केन्द्र द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, मानदंड के नरम करने और मुद्रास्फीति दर के घटकर पाँच वर्ष के निम्नतम स्तर 4.39 प्रतिशत रहने तथा 13 फरवरी के अंतरिम रेल बजट में मालभाड़ा दर को अपरिवर्तित रखने के कारण भी बाजार धारणा को समर्थन प्राप्त हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह में शुक्रवार को तेजी का रूख लिए ऊँचा खुला और सुधार के साथ पाँच सप्ताह के उच्च स्तर 9724.87 को छू गया और अंत में पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 333.88 अंकों की तेजी के साथ 9634.74 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 105.25 अंक अथवा 3.70 प्रतिशत के सुधार के साथ 2948.35 अंक पर बंद हुआ।

बाजार ने वैश्विक आर्थिक संकट दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के नकरात्मक विकास दर और विदेशी निधियों की सतत बिकवाली के कारण 2008-09 में जीडीपी के विकास दर में कमी आने के अनुमान को नजरअंदाज कर दिया।

कोलकाता शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के दौरान 40 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 168.09 अंकों की तेजी आई। कोलकाता शेयर बाजार का सेंसेक्स सप्ताहांत में 168.09 अंकों की तेजी के साथ 4 246.78 अंक पर बंद हुआ।