गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics, PV Sindhu, badminton finals, silver
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (21:37 IST)

NDTV ने पीवी सिंधु को जिताया...

NDTV ने पीवी सिंधु को जिताया... - Rio Olympics, PV Sindhu, badminton finals, silver
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल का फाइनल मुकाबला भारत की पीवी सिंधु और स्पेन की कैरोलिना मारिना के बीच खेला गया, जिसमें दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन मारिना 2-1 से मैच जीतकर स्वर्ण पदक लेने में सफल रहीं जबकि सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इस मैच के परिणाम को दिखाने में खबरिया चैनल NDTV ने अति-उत्साह में एक गलती कर डाली और मारिना के बजाय सिंधु को विजेता बनने की लाइन चला दी। 
NDTV की यह गलती सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। कई मर्तबा तेज समाचार दिखाने की प्रतिस्पर्धा में टीवी चैनल ही नहीं अखबार वाले भी मैच के चलते पहले से हेडलाइन बनाकर रख देते हैं। यही काम NDTV ने भी किया होगा और उसने त्रुटिवश सिंधु के विजेता बनने वाली लाइन ऑन एयर कर दी। हालांकि पहले खबर दिखाने की की होड़ में यह मानवीय भूल थी, लेकिन जब तक इसमें सुधार होता, यह चर्चा का विषय बन चुकी थी। 
 
वैसे भारत की सिंधु ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया था और करोड़ों खेलप्रेमियों के दिल में गोल्ड की आस जगा दी थी लेकिन बाद के दोनों गेम वर्ल्ड चैम्पियन मारिना ने 21-12, 21-15 से जीतकर बैडमिंटन के स्वर्ण पदक को अपने गले में पहना जबकि सिंधु के हिस्से में चांदी ही आई। जापान की तोकोहारा, जो कि वर्तमान में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन हैं, उन्हें चीन की खिलाड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिलने से कांस्य पदक मिला। 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु ने रजत जीत रचा इतिहास