शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Rio Olympic, Olympic Stadium, British female swimmer
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (16:53 IST)

तरणताल की जगह ओलंपिक स्टेडियम पहुंचीं 3 तैराक

तरणताल की जगह ओलंपिक स्टेडियम पहुंचीं 3 तैराक - Rio Olympic 2016, Rio Olympic, Olympic Stadium, British female swimmer
रियो डि जिनेरियो। हिन्दी फिल्मों का एक पुराना गीत है- 'जाना था जापान पहुंच गए चीन...।' रियो ओलंपिक में भाग ले रहीं 3 महिला तैराकों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और वे तरणताल के बजाय ओलंपिक स्टेडियम में पहुंच गईं और आयोजकों को उनका कार्यक्रम बदलना पड़ा।
ब्रिटिश तैराक फ्रैन हलसाल, डेनमार्क की जीनेट ओटेसन और बेलारूस की अलियकसांद्रा हरसेमनिया खेलगांव से जिस बस में सवार हुईं, वह उन्हें पास में स्थित तैराकी स्टेडियम के बजाय मुख्य ओलंपिक स्टेडियम ले गई, जहां एथलेटिक्स की स्पर्धाएं चल रही थीं। इन तैराकों ने विरोध भी जताया लेकिन ड्राइवर ने उस पर ध्यान नहीं दिया। 
 
इन तीनों को शुक्रवार रात को महिलाओं के 50 मीटर फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में हिस्सा लेना था। हलसाल ने बीबीसी से कहा कि वह हमें ओलंपिक स्टेडियम ले गया, जो तरणताल के उलटी दिशा में 40 मिनट की दूरी पर है। इस तरह से हमने ओलंपिक स्टेडियम का दौरा किया। फिर हमें वापस खेल गांव पहुंचने में 40 मिनट का समय लगा और फिर हम तरणताल पहुंच पाईं।
 
तैराकी स्टेडियम में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया जिन्होंने इस स्पर्धा का समय बदल दिया। हलसाल और हरसेमनिया फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं लेकिन ओटेसन बाहर हो गईं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रूस ने की ओलंपिक में देश के झंडे फाड़े जाने की शिकायत