शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Indian hockey team, PR Sreejesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:04 IST)

'रियो' में अगले दो मैच काफी अहम : पीआर श्रीजेश

'रियो' में अगले दो मैच काफी अहम : पीआर श्रीजेश - Rio Olympic 2016, Indian hockey team, PR Sreejesh
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक में अर्जेंटीना के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश का मानना है कि पूल बी में होने वाले अगले 2 मैच  टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं। 
श्रीजेश की नेतृत्व वाली टीम ने मंगलवार रात आखिरी 12 मिनटों में अर्जेंटीना के लगातार  हमलों की झड़ी पर अपने किले का बखूबी बचाव करते हुए मुकाबला 2-1 से जीत लिया। टीम  ने इससे पहले आयरलैंड को 3-2 से हराया था जबकि जर्मनी के खिलाफ उसे अंतिम 3 सेकंड  में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
भारत का अगला मुकाबला गुरुवार, 11 अगस्त को विश्व की दूसरे नंबर की टीम हॉलैंड से होगा  और टीम के कप्तान श्रीजेश को उम्मीद है कि अगर टीम यह लय बनाए रखती है तो किसी भी  टीम को चौंका सकती है। 
 
श्रीजेश ने कहा कि हॉलैंड की टीम विश्व की शीर्ष टीमों में से एक है और उसके खिलाफ जीतने  से हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास आएगा। यह जरूरी है कि हम अपनी इस लय को बरकरार  रखें। उसके पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए हमें खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से  भी तैयार रहना होगा। हॉलैंड के खिलाफ जीत मिलती है तो इससे काफी कुछ बदल जाएगा। (वार्ता)