मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Michael Phelps
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , रविवार, 14 अगस्त 2016 (11:00 IST)

अमेरिका ने जीती मेडले, फेल्प्स का रिकॉर्ड 23वां स्वर्ण

अमेरिका ने जीती मेडले, फेल्प्स का रिकॉर्ड 23वां स्वर्ण - Michael Phelps
रियो डि जेनेरियो। अमेरिका के 4x100 मीटर मेडले रिले स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक के सर्वश्रेष्ठ तैराक माइकल फेल्प्स का भी यहां रियो ओलंपिक में स्वर्णिम अभियान 23वें ओलंपिक स्वर्ण पदक के साथ समाप्त हो गया। 
 
अमेरिका के रेयान मर्फी, कोडी मिलर, माइकल फेल्प्स और नाथन एड्रियन की टीम ने तैराकी की 4x100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में 3 मिनट 27.95 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे 31 वर्षीय फेल्प्स की यह आखिरी रेस थी और उन्होंने 23वें ओलंपिक स्वर्ण के साथ इन खेलों का समापन किया। 
 
फेल्प्स ने रेस में बटरफ्लाई चरण में भाग लिया और अपनी टीम को रिले पदक जीतने में मदद की। इसी के साथ फेल्प्स ने रियो और अपने ओलंपिक करियर की समाप्ति 23 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदकों के साथ की।
 
वहीं अमेरिकी टीम साथी रेयान मर्फी ने भी इस स्पर्धा के 100 बैकस्ट्रोक लेग में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 51.85 सेकंड का समय लिया और वर्ष 2009 में अन्य अमेरिकी खिलाड़ी आरोन पिरसोल के 51.94 सेकंड के समय को पीछे छोड़ दिया। 
 
4x100 मीटर मेडले का रजत पदक क्रिस वाकर हेबोर्न, एडम पिटी, जेम्स गाए और डंकन स्काट की टीम ने 3 मिनट 29.24 सेकंड का समय लेकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाया जबकि मिच लार्किन, जेक पैकार्ड, डेविड मोर्गन और काइल चाल्मर्स की रूसी टीम ने 3 मिनट 29.93 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेल्जियम की थियाम ने हेप्टाथलॉन में जीता सोना