शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Great Britain beats India in Rio Olympics hockey
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (11:44 IST)

ग्रेट ब्रिटेन ने महिला हॉकी में भारत को 3-0 से हराया

ग्रेट ब्रिटेन ने महिला हॉकी में भारत को 3-0 से हराया - Great Britain beats India in Rio Olympics hockey
रियो डि जेनेरियो। भारतीय महिला हॉकी टीम जापान के खिलाफ पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही और उसे यहां ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रियो ओलंपिक खेलों के अपने दूसरे मैच में 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
पहले क्वार्टर में सतर्क शुरुआत के बाद लंदन 2012 खेलों की कांस्य पदक विजेता ब्रिटेन की टीम ने दूसरे क्वार्टर में दो मिनट के भीतर दो गोल दागकर भारतीय टीम को हैरान किया।
 
जिसेले एंसले ने दमदार ड्रैग फ्लिक पर कप्तान सुशील चानू और गोलकीपर सविता पूनिया को छकाते हुए ब्रिटेन की ओर से 25वें मिनट में पहला गोल दागा। भारतीय टीम संभल पाती इससे पहले ही निकोला वाइट ने मैदानी गोल दागते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
 
तीसरे क्वार्टर में भी इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला। एलेक्स डेनसन ने शानदार गोल के साथ ब्रिटेन को 33वें मिनट में 3-0 से आगे कर दिया।
 
भारत की ओर से वंदना कटारिया ने कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन अंतिम लम्हों पर शारीरिक रूप से अपने से मजबूत ब्रिटेन की खिलाड़ियों से पार नहीं पा सकी।
 
भारतीय टीम ने हालांकि पहले क्वार्टर में अपने मजबूत डिफेंस ने प्रभावित किया और अंतिम 15 मिनट में भी प्रभाव छोड़ा लेकिन टीम हार से नहीं बच सकी।
 
मैच खत्म होने में जब सिर्फ पांच मिनट का समय बचा था तब दीपिका ठाकुर को पीला कार्ड दिखाया गया और भारतीय टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन ब्रिटेन की टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही।
 
कप्तान सुशीला ने मैच के बाद कहा, '36 साल बाद ओलंपिक में खेलना बड़ी चीज है और हमारे उपर काफी दबाव था। हमें गलतियों से सीखना होगा और मजबूत वापसी करनी होगी। हमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद है।'
 
भारत ने अपना पहला मैच जापान से 2-2 से ड्रा खेला था। टीम अब अपने बाकी लीग मैचों में 10 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया, 11 अगस्त को अमेरिका और 13 अगस्त को अर्जेन्टीना से भिड़ेगी। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : सौशल मीडिया