शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. डोर रिश्तों की
  4. Long Distance Relationship Tips
Written By

Relationship Tips : लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रखें इन बातों का ख्याल

Relationship Tips : लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रखें इन बातों का ख्याल - Long Distance Relationship Tips
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई तरह की मुश्किलें आती है। और इसे बनाए रखना भी काफी मुश्किल होता है। जल्दी गलतफेहमी होने के चलते लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप टूटने के खतरे भी अधिक होते है। किसी भी रिश्तें को मजबूत बनाएं रखने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है जिससे रिश्तें कमजोर न होकर हर दिन सिर्फ मजबूत होते जाएं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेनशिप में कई तरह की परेशानी होती है जैसे पार्टनर से समय- समय मुलाकात नहीं कर पाते हैं, जिस वजह रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। गलतफेहमी जल्दी हो जाती है, एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते। लेकिन लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप  में कुछ बातों का ख्याल रखा जाएं तो रिश्ते को मजबूत बनाकर रखा जा सकता है आइए जानते हैं..
 
बातचीत करते रहें
लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एक- दूसरे के साथ  बातचीत करते रहें। ये न कहें कि मेरे पास समय नहीं मैं बात नहीं कर सकता या नहीं कर सकती। आपको एक दूसरे के लिए समय निकाल पड़ेगा तभी आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा। एक- दूसरे के साथ कम्यूनिकेशन बनाकर रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप वाकई बहुत बिजी चल रहे है, तो अपने पार्टनर को इस बारे में बताएं। और फिर  फ्री होने के बाद उनसे तुरंत बात करें।
 
वीडियो कॅाल पर करें बात
लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप रोज मिल तो सकते नहीं है। महीनों-महीनों के बाद आपकी मुलाकात होती है, तो अपने रिश्तें  को मजबूत बनाने के लिए वीडियो कॅाल का सहारा लिया जा सकता है।  इससे आप दोनों के रिश्ते में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसलिए समय निकालकर वीडियो कॉल पर बात जरूर करें।
 
अपनी फोटो करें शेयर
लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मजबूत और एक अच्छा रिश्ता बनाएं रखने के लिए अपने पार्टनर को अपनी फोटो भेजते रहें। आप रोजाना दिन की शुरुआत में अपनी एक फोटो पार्टनर को जरूर भेजें। इससे फोटो देखकर आपके पार्टनर को आपकी याद आती रहेगी। इससे आप दोनों एक-दूसरे के करीब रहेंगे।
 
प्यार का इजहार करते रहें
रिश्ते को मजबूत और हेल्दी बनाएं रखने के लिए आप उन्हें समय-समय पर इस बात का अहसास जरूर दिलाएं कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है इसलिए प्यार का इजहार करते रहना चाहिए। इससे आपके रिश्तें में कोई परेशानी नहीं आएगी।