मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. breakup report
Written By

ब्रेकअप होने के डर से रोमांस हो जाता है खत्म : अध्ययन

ब्रेकअप होने के डर से रोमांस हो जाता है खत्म : अध्ययन - breakup report
लंदन। किसी भी दंपति के बीच रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है लेकिन कई लोगों पर इसके टूटने का डर इतना हावी हो जाता है कि संबंधों में रोमांस और प्रतिबद्धता  खत्म हो जाती है।
 
एक अध्ययन में पाया गया है कि रिश्तों के टूटने (ब्रेकअप) के डर से जीवन सबसे खूबसूरत शब्द 'रोमांस' से दूर हो जाता है। अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों ने शोधकर्ताओं को खुद  के बारे में और उनके रिश्ते की गतिशीलता के बारे में बुनियादी जानकारी उपलब्ध कराई। 
 
इटली के विटा-सैल्यूट सान राफेले विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जब दंपति के बीच संबंध समाप्त होने की आशंका नहीं होती तो अपने जीवनसाथी के प्रति  रोमांस और प्रतिबद्धता चरम पर होती है, लेकिन जब संबंध खत्म होने का डर सताने लगता है तो संबंधों में रोमांस भी खत्म होने लगता है। 
 
जर्नल 'मोटिवेशन एंड इमोशन' में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार रोमांस और प्रतिबद्धता  तब कम होने लगती है, जब वे सुनते हैं कि ब्रेकअप का उच्च या निम्न जोखिम हो सकता है। जब प्रतिभागियों को बताया गया कि संबंधों के टूटने की आशंका कम है तो प्रतिबद्धता मजबूत होती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लड़की, ठीक से बैठो, क्या है वुमैन स्प्रेडिंग