गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: देहरादून , शनिवार, 14 जून 2014 (10:52 IST)

हरीश रावत को हेलीकॉप्टर में लगी चोट, एम्स में भर्ती

हरीश रावत को हेलीकॉप्टर में लगी चोट, एम्स में भर्ती -
FILE
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुक्रवार को देहरादून से दिल्ली जाते हुए हेलीकॉप्टर में झटका लगने के कारण गर्दन में चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो जाने के कारण रावत का हेलीकॉप्टर बादलों के बीच फंस गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में तेज झटके लगे जिससे उनकी गर्दन में चोट आ गई। रावत (67) को तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया।

कुमार ने बताया कि रावत का इलाज चल रहा है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उनके तमाम परीक्षण किए हैं और बताया है कि उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की संभावना है। (वार्ता)