शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: बेंगलुरु (वार्ता) , बुधवार, 3 दिसंबर 2008 (10:56 IST)

शहीद मेजर के परिजनों की अपील

शहीद मेजर के परिजनों की अपील -
केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन द्वारा की गई टिप्पणी से उपजे विवाद से दु:खी मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद एनएसजी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के परिजनों ने इस मामले को समाप्त करने की अपील की।

शहीद मेजर को श्रद्धांजलि देने पहुँचे अच्युतानंदन से शहीद के परिजनों ने मिलने से इनकार कर दिया था। शुक्रवार को मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से लौहा लेते हुए मेजर उन्नीकृष्णन शहीद हो गए थे।

शहीद के पिता और इसरो के सेवानिवृत कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने को तैयार नहीं थे और घरवालों को दरवाजा बंद करने का कहा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री को हवाई अड्डे पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद वे शहीद के घर पहुँचे, लेकिन शहीद के पिता ने कहा कि वह किसी राजनेता का स्वागत करने को तैयार नहीं है और उन्होंने संवेदना प्रकट करने में हुई देरी के लिए अच्युतानंदन की आलोचना की।

अपने 31 वर्षीय सदस्य को खो देने से दु:खी इस परिवार ने मीडिया से मामले को यही समाप्त करने की अपील की।

इस बीच मुख्यमंत्री की टिप्पणी के एक दिन बाद कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों ने उनसे माफी माँगने की माँग की है। कांग्रेस ने टिप्पणी से दूरी बनाते हुए इसे राष्ट्रीय भावना के प्रतिकूल करार दिया।