शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: राँची , रविवार, 31 अक्टूबर 2010 (19:32 IST)

लालू यादव से भयभीत है बिहार

लालू यादव से भयभीत है बिहार -
भाजपा ने रविवार को दावा किया कि बिहार में लगभग दस प्रतिशत अधिक मतदान भाजपा-जदयू की गठबंधन सरकार के पक्ष में हो रहा है क्योंकि राज्य की जनता लालू के पन्द्रह बर्षों के कुशासन से भयभीत है कि कहीं फिर लालू-राबड़ी सत्ता में न आ जाएँ।

भाजपा के बिहार प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड के प्रभारी हरेन्द्र प्रताप ने विशेष साक्षात्कार में दावा किया कि समूचे राज्य में 'लालू विरोधी लहर' है और वहाँ की जनता भयभीत है कि कहीं लालू और राबड़ी का कुशासन उनके मत्थे फिर न पड़ जाए। इसी भय से इस बार कम चुनावों में आम लोग ओर बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे है जिससे भाजपा-जदयू की बिहार के विकास की नीति और सरकार की जीत एक बार फिर सुनिश्चित की जा सके।

हरेन्द्र ने दावा किया कि यह चुनाव लालू और रामविलास पासवान के राजनीतिक जीवन के अंतिम चुनाव हैं और इसी कारण वह अपनी डूबती लुटिया बचाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा नेता हरेन्द्र प्रताप ने दो टूक कहा कि बिहार की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है कि वहाँ विकास के मुद्दे पर चुनाव हो रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में राज्य के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों के शासन में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार ने बिहार के लोगों को विश्व के फलक पर सम्मान प्रदान किया है। पूरी दुनिया में लोग बिहार और वहाँ के निवासियों को सम्मान की दृष्टि से देखने लगे हैं।

बिहार के चुनावों में कांग्रेस की सफलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह तो सिर्फ 'वोट कटुआ पार्टी' बनकर रह गई है। पिछले चुनावों में सिर्फ छह प्रतिशत मत हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार भी एक या दो प्रतिशत अतिरिक्त मत हासिल कर ले तो बड़ी बात होगी। (भाषा)