शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By ND

रामगोपाल वर्मा का निकल गया 'दम'

रामगोपाल वर्मा का निकल गया ''दम'' -
धनंज
मुंबई में आतंकवादी घटना पर फिल्म बनाने की बॉलीवुड के कई निर्देशकों की हसरत धरी की धरी रह गई। रामगोपाल वर्मा की मुंबइकर की इस त्रासदी को फिल्म बना कर भुनाने की चाहत पकड़ी गई तो तूफान खड़ा हो गया है।

अब सफाई देते-देते रामू का 'दम' निकल रहा है। उन पर लोगों के गुस्से को देखते हुए बॉलीवुड के अन्य डायरेक्टरों ने भी इस घटना पर फिल्म बनाने की अपनी योजनाएँ फिलहाल मुल्तवी कर दी हैं।

फिल्म की पटकथा लिखने में माहिर वर्मा ने सोचा भी नहीं होगा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख व उनके एक्टर बेटे रितेश देशमुख को 'कंपनी' देना उन्हें इतना महँगा पड़ेगा।

ताज व ओबेराय होटलों में हुई तबाही का मंजर देखने गए मुख्यमंत्री के दल में वर्मा भी शामिल थे। रिएलिटी थीम पर फिल्म बनाने वाले एक डॉयरेक्टर ने तो फिल्म का नाम 'ब्लैक वेंसडे' सोच भी लिया था। फिल्म के कई संभावित नामों में ट्वेंटी सिक्स इलेवन भी एक अच्छा नाम माना जा रहा है।

इसके पहले अक्टूबर में वर्मा अनंत पुर में रायलसीमा के नक्सल नेता मदेलाचेरुवू से मिलने को लेकर विवादित हो चुके हैं। यही वजह है कि उनका यह तर्क किसी के गले नहीं उतर रहा है कि वे फिल्म बनाने का आयडिया लेकर ताज होटल नहीं गए थे।

बॉलीवुड के सूत्रों ने कहा कि अगर विवाद खड़ा नहीं होता तो राम गोपाल वर्मा निश्चित रूप से फिल्म बनाते। सिर्फ फिल्म ही नहीं बनाते बल्कि वे पकड़े गए आतंकवादी से मिलने की कोशिश भी करते। अब उन्होंने पब्लिक के गुस्से को देख कर फिल्म बनाने से तौबा कर ली है।

बहरहाल, भावनाएँ जो भी हों, मुंबई को थर्रा देने वाली इस घटना को फिल्म के लिए एक बहुत ही जबरदस्त प्लॉट के रूप में देखा जा रहा है। इस पर जो अन्य डायरेक्टर फिल्म बनाने की सोच सकते हैं उनमें महेश भट्ट, विक्रम भट्ट, मधुर भंडारकर, अनुराग कश्यप आदि प्रमुख हैं। लेकिन वास्तविक घटना पर फिल्म बनाने में डायरेक्टर राम गोपाल सबसे साहसिक माने जाते रहे हैं। उनकी फिल्में 'दम', 'कंपनी' व 'सरकार राज' काफी चर्चित रही है ।

अपनी फिल्म सरकार राज में वर्मा ने बाल ठाकरे को चित्रित करने का जोखिम भी उठाया था। बाल ठाकरे की भूमिका बिग बी ने की थी। इस फिल्म के पार्ट टू में उन्होंने राज ठाकरे से मिलते-जुलते एक किरदार को भी उन्होंने शामिल किया था।

अनुराग कश्यप तो 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट पर ब्लैक फ्राइडे बना चुके हैं। महेश भट्ट क्रिकेट के सट्टे पर जन्नत नामक फिल्म बना चुके हैं। इसमें इमरान हासमी सट्टेबाज हैं। उनकी गैंगस्टर फिल्म भी वास्तविक स्टोरी पर आधारित बताई जाती है।

ऐसी आशा की जा रही थी कि महेश भट्ट स्मोकिंग की तरह इस घटना पर भी फिल्मकारों के अधिकारों की वकालत करेंगे, लेकिन इस घटना के बाद वे टी वी चैनल से परहेज करते दिख रहे हैं। इस घटना पर भी वे बहुत ज्यादा कुछ कहते हुए नहीं देखे गए।