बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

मुम्बई में झमाझम, यातायात बाधित

बारिश से यातायात अस्त-व्यास्त

मुम्बई में झमाझम, यातायात बाधित -
देश की व्यावसायिक राजधानी में शुक्रवार भारी बारिश हुई जिससे शहर के बहुत से निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात बाधित होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Girish SrivastavaWD
वृहद मुम्बई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य मुम्बई के भायकुला, परेल, महालक्ष्मी, माहिम, गोरेगाँव और पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र के मिलान सबवे में पानी भर जाने की खबरें हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उपनगरीय क्षेत्रों भांडुप, कुरला और मुलुंड में भी पानी भर गया। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से यातायात की गति भी काफी धीमी हो गई है। उन्होंने कहा कि गीली सड़कों पर वाहन तेज गति से चलाने पर दुर्घटनाओं की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि आज सुबह विले पार्ले के नजदीक पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर एक मिनी टैंकर पलट गया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआउन्होंने कहा कि नगर निगम ने पानी को नालों के जरिये तेजी से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।