मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

महाकाल की शाही सवारी का आकाशवाणी से प्रसारण

महाकाल की शाही सवारी का आकाशवाणी से प्रसारण -
FC
इंदौर। आकाशवाणी के इंदौर केंद्र द्वारा समय-समय पर अपने से जुड़े लाखों श्रोताओं तक समसामायिक विषयों पर रुचिकर जानकारियां विगत कई दशकों से पहुंचाई जा रही है। इसी तारतम्य में उज्जैन में निकल रही महाकाल की अंतिम शाही सवारी का आकाशवाणी से सजीव प्रसारण किया जा रहा है, जिसे श्रोताओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

पिछले 7-8 सालों में यह दूसरी बार ऐसा प्रसंग आया है, जबकि इंदौर आकाशवाणी के केन्द्र ने महाकाल की शाही सवारी का सजीव आंखोंदेखा हाल श्रोताओं तक पहुंचाया जा रहा है।

इंदौर आकाशवाणी की असिसटेंट डायरेक्टर (प्रोग्राम) डॉ. रेखा वासुदेव के सफल निर्देशन में, प्रोग्राम ऑफिसर ब्रम्हप्रकाश चतुर्वेदी, प्रोग्राम ऑफिसर राजेश, प्रोग्राम ऑफिसर सिद्धनाथ सोलंकी के साथ-साथ श्रीमती बीना बी. शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा इस सजीव प्रसारण में योगदान दे रहे हैं।

महाकाल की शाही सवारी का पहला प्रसारण सोमवार की शाम 4 से 5 तक किया गया जबकि दूसरा प्रसारण श्रोताओं त‍क सोमवार की ही रात 9 बजकर 16 मिनट से लेकर 9 बजकर 46 मिनट तक किया जाएगा।

आकाशवाणी के सेवानिवृत्‍त सहायक निदेशक द्वय राजेंद्र कुमार और अनिल कुमार श्रीवास्‍तव महाकाल मंदिर, रामघाट और गोपाल मंदिर से आंखोदेखा हाल श्रोताओं तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। (वेबदुनिया न्यूज)