गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. फिर से रॉ में जाना चाहते थे करकरे
Written By भाषा

फिर से रॉ में जाना चाहते थे करकरे

Hemant Karkare | फिर से रॉ में जाना चाहते थे करकरे
मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को आतंकवादी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे मालेगाँव बमकांड मामले की जाँच को लेकर मीडिया द्वारा आलोचना की वजह से देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में वापस लौट जाना चाहते थे।

करकरे के मित्र रहे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने कहा कि हेमंत मालेगाँव बम विस्फोट मामले की जाँच में एक खलनायक की तरह पेश किए जाने से दुखी थे। हमले में शहीद होने से तीन दिन पहले उन्होंने मुझसे रॉ में वापस लौट जाने की ख्वाहिश जाहिर की थी।

हाल में एक मराठी समाचार पत्र में अपने 23 बरस पुराने मित्र करकरे पर लिखे लेख के बारे पूछे जाने पर गाडगिल ने कहा कि हेमंत मीडिया के एक वर्ग द्वारा बदनाम किए जाने से त्रस्त थे। मीडिया ने उनके परिवार तक को भी नहीं छोड़ा था। गौरतलब है कि करकरे रॉ में अपने नौ वर्ष के कार्यकाल में से सात साल तक ऑस्ट्रिया में तैनात थे। (भाषा)