बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

पूर्वोत्तर में तीन नए संस्थान खोलेगा इग्नू

पूर्वोत्तर में तीन नए संस्थान खोलेगा इग्नू -
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दूरदराज इलाकों में रहने वाली जनता को शिक्षित करने के मकसद से पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र समेत तीन नए संस्थान खोलने का निर्णय लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघालय की राजधानी शिलांग में व्यावसायिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, इंस्टीट्‍यूट ऑफ प्रोफेशनल कंपीटेंसी एण्ड अडवांसमेंट ऑफ टीचिंग तथा पूर्वोत्तर अनुसंधान एवं विकास केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव है।

क्षेत्र की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए इग्नू के यहाँ नए संस्थान खोलने की योजना के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहमत हो गया है। इग्नू फिलहाल ये संस्थान स्थापित करने के लिए जगह के चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है।